अब विदेशी लीग्स में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी? रवि शास्त्री ने की वकालत

By Rahul Singh Karki

Published on:

Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues

Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues: भारत के पूर्व मुख्य कोच Ravi Shastri ने भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति देने की खुलकर वकालत की है। उनका मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को भी दुनिया की अन्य टी20 लीग्स में हिस्सा लेने का मौका मिलना चाहिए, ताकि वे इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलकर अपने खेल को और निखार सकें।

Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues: BCCI ने बनाए हैं सख्त नियम

Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues
Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues

फिलहाल बीसीसीआई सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता। केवल वही खिलाड़ी विदेशी लीग्स में खेल सकते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल समेत भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों। इसके बाद भी बीसीसीआई से एनओसी यानि से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करना होता है।

रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues
Ravi Shastri on Indian Players in Foreign Leagues

इस मामले पर Ravi Shastri ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, “भारत एक बहुत बड़ा देश है। हर खिलाड़ी को खेलने या सफल होने का मौका नहीं मिलता। अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट टीम में नहीं आ पा रहा या बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, तो उसे विदेशी लीग्स में खेलने से क्यों रोका जाए? ऐसे खिलाड़ियों को भी प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए, ताकि वे अपने हुनर को दिखा सकें।”

Ravi Shastri
Ravi Shastri

उन्होंने आगे कहा कि विदेशी लीग्स में खेलना खिलाड़ियों के लिए अनुभव का खज़ाना साबित हो सकता है। पूर्व दिग्गज ने कहा, “जैसे आईपीएल ने युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपोज़र दिया, वैसे ही विदेशी लीग्स में खेलना भी फायदेमंद रहेगा। वहां उन्हें रिकी पोंटिंग और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे अनुभवी कोचों से सीखने का मौका मिलेगा। ऐसे माहौल में खिलाड़ी दबाव झेलना, रणनीति बनाना और अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को ढालना सीखते हैं जो किसी भी इंटरनेशनल करियर के लिए बेहद जरूरी है।”

Also Read: Virat Kohli का ODI WC 2027 खेलना पक्का, पुराने RCB के साथी ने दी बड़ी Hint