comscore

रवि अश्विन ने क्रिकेट को दी भावुक विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने भी किया सम्मानित

By Nishant Poonia

Published on:

भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। यह खबर भारतीय फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली रही। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने अपने साथियों के बीच एक भावुक विदाई भाषण दिया।

साथियों के प्रति जताया आभार

अपने विदाई भाषण में अश्विन ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे साथियों के साथ गहरी दोस्ती बनाई। अश्विन ने भावुक होकर कहा, “शायद मैं इसे शब्दों में नहीं दिखा पा रहा, लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास पल है। रोहित, विराट, गौति भाई (गौतम गंभीर) और टीम के हर साथी का धन्यवाद। मैंने इस सफर का भरपूर आनंद लिया है।”

Ravi Ashwin 2

ऑस्ट्रेलियाई टीम का खास तोहफा

अश्विन के योगदान को सम्मानित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी एक शानदार पहल की। नाथन लायन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एक साइन की हुई शर्ट गिफ्ट की। अश्विन ने इसे अपने लिए बेहद खास पल बताया।

पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को किया याद

अश्विन ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे (2011-12) को याद किया और कहा कि समय के साथ टीम में काफी बदलाव देखने को मिले। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे मैंने अभी-अभी अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा किया था। राहुल भाई (द्रविड़) और सचिन पाजी जैसे दिग्गजों को टीम छोड़ते देखा। हर खिलाड़ी का समय आता है और मेरा समय अब आ गया है।”

Ravi Ashwin 3

क्रिकेट के लिए जुनून रहेगा बरकरार

अश्विन ने इस मौके पर साफ किया कि क्रिकेट के प्रति उनका प्यार कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में यह सफर जरूर खत्म हो गया है, लेकिन मेरा जुनून हमेशा कायम रहेगा। अगर कभी किसी को मेरी जरूरत हो, तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं।”

अश्विन का यह भावुक भाषण न सिर्फ उनके साथियों बल्कि फैंस के दिलों को भी छू गया। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।