Rashid Khan bullet proof car: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान में वह पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर बुलेट प्रूफ कार खरीदनी पड़ी है। इस बात का खुलासा खुद राशिद खान ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में किया, जिसे सुनकर पीटरसन भी चौंक गए।
Rashid Khan bullet proof car: खतरे में राशिद खान

केविन पीटरसन के साथ बातचीत करते हुए राशिद खान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पीटरसन राशिद खान से अफगानिस्तान में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को लेकर सवाल करते नजर आते हैं। पीटरसन ने पूछा कि क्या वह काबुल की सड़कों पर आम लोगों की तरह आराम से घूम सकते हैं। इस पर राशिद खान का जवाब साफ था – “सवाल ही पैदा नहीं होता।” उन्होंने बताया कि न सिर्फ पैदल घूमना खतरनाक है, बल्कि एक सामान्य कार में भी सफर करना उनके लिए सुरक्षित नहीं है।

राशिद खान ने बताया कि वह हमेशा बुलेट प्रूफ कार में ही सफर करते हैं। जब पीटरसन ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या वाकई उनके पास काबुल में बुलेट प्रूफ कार है, तो राशिद ने बिना झिझक कहा कि हां, यह उनकी जरूरत है। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ सुरक्षा के लिए है, क्योंकि हालात ऐसे हैं कि कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। राशिद ने कहा कि जरूरी नहीं कोई जानबूझकर नुकसान पहुंचाए, लेकिन आप कभी भी गलत समय पर गलत जगह पर हो सकते हैं।
अफगानिस्तान में आम है बुलेट प्रूफ कार

राशिद खान ने आगे बताया कि कई बार लोग चलते वाहन के दरवाजे तक खोलने की कोशिश करने लगते हैं, ऐसे में बुलेट प्रूफ कार ही उन्हें सुरक्षित रखती है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह कार खासतौर पर उनके लिए डिजाइन नहीं की गई है, बल्कि अफगानिस्तान में बुलेट प्रूफ गाड़ियां अब आम बात हो चुकी हैं और कई लोग अपनी सुरक्षा के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। अफगानिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट सितारे माने जाने वाले राशिद खान की यह बात देश के हालात की गंभीर तस्वीर पेश करती है।
Also Read: चकनाचूर हुआ हजारों फैंस का सपना, खाली स्टेडियम में मैच खेलेंगे विराट कोहली







