Rajkumar Sharma supports Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर एक बार फिर बड़ी बहस छिड़ गई है। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उनके भविष्य को लेकर सवाल जरूर उठे थे, लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया है कि वह अपने पसंदीदा फॉर्मेट वनडे को इतनी आसानी से छोड़ने वाले नहीं हैं। 2027 वर्ल्ड कप को लेकर वह पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं और हालिया प्रदर्शन इस बात का सबसे बड़ा सबूत है। इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उसी लय में नजर आ रहे हैं।
Rajkumar Sharma supports Virat Kohli: खत्म नहीं हुई है भूख

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर बता दिया कि उनकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है। लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनकी पिछली चार पारियों में तीसरी सेंचुरी है, जो उनकी रेड-हॉट फॉर्म को दर्शाती है। लंबे समय बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने के बावजूद उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि दिल्ली को जीत भी दिलाई। कोहली का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए एक साफ संदेश माना जा रहा है।
कोच ने किया खुला समर्थन

कोहली की इस जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने खुलकर उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विराट जिस तरह की निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं, उससे साफ है कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शर्मा का मानना है कि विराट जैसा कंसिस्टेंट और बड़ा मैच विनर भारतीय क्रिकेट में अब तक कोई दूसरा नहीं हुआ। उनके मुताबिक, एक-दो खराब पारियों से किसी खिलाड़ी को आंकना गलत है, खासकर जब उसके आंकड़े खुद उसकी महानता बयां करते हों।

राजकुमार शर्मा के इस बयान को मौजूदा टीम मैनेजमेंट के लिए एक चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है। खासतौर पर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के लिए यह साफ संकेत है कि विराट कोहली को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। कोहली ने अपने खेल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर फॉर्म और फिटनेस साथ हो, तो उम्र सिर्फ एक नंबर होती है। 2027 वर्ल्ड कप की रेस में किंग कोहली खुद को पूरी मजबूती से पेश कर चुके हैं।
Also Read: CSK के नए स्टार प्रशांत वीर ने दिखाया दम, पहले ही मैच में गेंद से किया कमाल







