विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट में छाई शोक की लहर, पूर्व खिलाड़ी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

By Rahul Singh Karki

Published on:

Rajesh Banik Death

Rajesh Banik Death: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें आज Womens World Cup Final मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगी। मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ खेल चुके त्रिपुरा के पूर्व ऑलराउंडर राजेश बानिक का सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा 31 अक्टूबर की रात पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर इलाके में हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल बानिक को तुरंत अगरतला के जीबीपी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश बानिक सिर्फ 40 साल के थे।

Rajesh Banik Death: जाना पहचाना था नाम

Rajesh Banik Death
Rajesh Banik Death

राजेश बानिक त्रिपुरा क्रिकेट के लिए एक जाना-पहचाना नाम थे। उन्होंने साल 2002-03 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और जल्द ही राज्य की टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार हो गए। वे एक शानदार मध्यक्रम बल्लेबाज और कुशल लेग-स्पिनर के रूप में जाने जाते थे। पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने त्रिपुरा की अंडर-16 टीम के सेलेक्टर के तौर पर भी काम किया और कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिलाया।

Rajesh Banik Death
Rajesh Banik Death

त्रिपुरा क्रिकेट संघ (TCA) ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। संघ के सचिव सुब्रत डे ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और समर्पित सेलेक्टर को खो दिया है। इस खबर से पूरा क्रिकेट समुदाय सदमे में है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

ऐसा रहा करियर

Rajesh Banik Death
Rajesh Banik Death

राजेश बानिक का क्रिकेट सफर प्रेरणादायक रहा है। अगरतला में जन्मे बानिक ने बहुत कम उम्र से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। साल 2000 में उन्होंने भारत की अंडर-15 टीम के लिए कॉस्टकटर वर्ल्ड चैलेंज टूर्नामेंट में खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व किया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने इरफान पठान और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। राजेश ने अपने करियर में 42 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट ए और 18 टी20 मुकाबले खेले थे। उनके निधन से भारतीय क्रिकेट ने एक प्रतिभाशाली और समर्पित खिलाड़ी को हमेशा के लिए खो दिया है।

Also Read: K Srikkanth ने टीम इंडिया के चयन की आलोचना की, कहा- ‘संतुलन बिगड़ गया’