Rajasthan Royals Next Captain: राजस्थान रॉयल्स इस समय कप्तानी को लेकर एक बड़ी दुविधा में फंसी हुई है। टीम के कप्तान संजू सैमसन का अगले सीजन में राजस्थान से अलग होना तय माना जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कौन संभालेगा?
Rajasthan Royals Next Captain: कौन बनेगा कप्तान?

टीम प्रबंधन के सामने इस वक्त दो युवा चेहरे हैं, जिन पर कप्तानी का भरोसा जताया जा सकता है: यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल। आईपीएल 2025 में संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग ने कुछ मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। रियान की योजनाओं पर सवाल उठे और राजस्थान का सफर जल्दी खत्म हो गया। यही वजह है कि अब उनका नाम कप्तानी की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा है।

यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल दोनों ही युवा, जोशीले और भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। दोनों के पास कप्तानी का अनुभव भले न हो, लेकिन उनके अंदर नेतृत्व की संभावनाएं दिखती हैं। यशस्वी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और निडर रवैये के लिए जाने जाते हैं, जबकि जुरेल शांत स्वभाव और मैच सेंस के चलते टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं। राजस्थान का मैनेजमेंट इनमें से किसी एक को टीम का भविष्य मानते हुए कप्तानी सौंप सकता है।
विदेशी कप्तान पर भी होगा विचार

आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। अगर ऑक्शन में कोई बड़ा भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होता है, जो कप्तानी के लिए उपयुक्त हो, तो राजस्थान उस पर दांव खेल सकती है। हालांकि, ऐसी संभावना फिलहाल कम है क्योंकि मौजूदा बड़े भारतीय खिलाड़ी पहले से ही अपनी टीमों से जुड़े हुए हैं। विदेशी कप्तान की संभावना भी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में शेन वॉर्न जैसे विदेशी कप्तान के नेतृत्व में टीम ने पहला आईपीएल खिताब जीता था।
Also Read: वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने बरपाया बल्लेबाजों पर कहर, घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुए टॉप के बल्लेबाज







