विराट कोहली की ऑफ-स्टंप कमजोरी पर फिर उठे सवाल, गावस्कर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

By Nishant Poonia

Published on:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली का आउट होने का वही पुराना तरीका एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। गाबा, ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में जोश हेज़लवुड की ऑफ-स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कोहली का बल्ला चला और विकेटकीपर एलेक्स केरी ने आसान कैच लपक लिया।

चार साल में सिर्फ तीन टेस्ट शतक

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कोहली के इस शॉट चयन पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह गेंद ‘सातवें या आठवें स्टंप’ के बाहर थी और इसे खेलने की कोई ज़रूरत नहीं थी। कोहली का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों से संघर्षपूर्ण रहा है। पिछले चार सालों में उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट शतक बनाए हैं, और यह तकनीकी खामी उनके खेल को लगातार प्रभावित कर रही है।

हेज़लवुड की गेंद पर कोहली ने की गलती

हेज़लवुड की यह गेंद लेंथ से थोड़ी फुलर थी और काफी बाहर जा रही थी। इसे आसानी से छोड़ा जा सकता था, लेकिन कोहली ने इसे ड्राइव करने की कोशिश की। इस प्रयास में उन्होंने अपने शरीर से काफी दूर जाकर खेला, जिससे गेंद का बाहरी किनारा लगा और उनका विकेट गिर गया।

गावस्कर का तीखा बयान

चैनल 7 पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “अगर यह चौथे स्टंप पर होती तो समझ में आता, लेकिन यह सातवें-आठवें स्टंप के बाहर थी। ऐसी गेंद पर शॉट खेलने की ज़रूरत नहीं थी। विराट को ज्यादा धैर्य दिखाने की जरूरत थी।”

धैर्य की कमी बनी समस्या

गावस्कर ने यह भी कहा कि जब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पहले ही खराब शॉट खेलकर आउट हो चुके थे, तब कोहली को अधिक संयम दिखाना चाहिए था। उन्होंने कहा, “कोहली इस विकेट से बहुत निराश होंगे। उन्हें थोड़ा और रुककर खेलना चाहिए था, जिससे टीम की स्थिति मजबूत होती।”

कोहली का ऑफ-स्टंप की बाहर जाती गेंदों पर आउट होना उनके करियर की शुरुआत से एक समस्या रही है। यह कमजोरी न केवल उनके प्रदर्शन पर असर डाल रही है, बल्कि टीम के लिए भी चिंता का कारण बनती जा रही है।

Exit mobile version