comscore

IPL के सिर्फ 5 खिलाड़ियों की कीमत में बिक गई PSL की 2 टीमें, दुनिया के सामने बेनकाब हुई पाकिस्तान की कंगाली

By Rahul Singh Karki

Published on:

PSL 2 New Team Price

PSL 2 New Team Price:  Pakistan Super League के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। लीग अब 6 टीमों से बढ़कर 8 टीमों की हो गई है। 8 जनवरी 2026 को हुई नीलामी में दो नई फ्रेंचाइजी बेची गईं, लेकिन उनकी कीमत ने क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया। हैदराबाद की टीम को FKS ग्रुप ने 1.75 अरब पाकिस्तानी रुपये में खरीदा, जबकि सियालकोट की फ्रेंचाइजी OZ ग्रुप के हाथ 1.85 अरब पाकिस्तानी रुपये में लगी। यानी दोनों टीमों की कुल कीमत करीब 3.6 अरब पाकिस्तानी रुपये रही।

PSL 2 New Team Price: IPL तुलना में फीका PSL

PSL 2 New Team Price
PSL 2 New Team Price

सुनने में यह रकम बड़ी लग सकती है, लेकिन जब इसकी तुलना Indian Premier League से की जाती है तो तस्वीर बिल्कुल उलटी नजर आती है। भारतीय रुपये में देखें तो PSL की ये दोनों टीमें मिलकर करीब 115 करोड़ रुपये में बिकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि IPL के सिर्फ 5 स्टार खिलाड़ियों की एक सीजन की सैलरी जोड़ दी जाए, तो वह रकम भी लगभग इतनी ही बैठती है।

PSL 2 New Team Price
PSL 2 New Team Price

इन खिलाड़ियों में Rishabh Pant, Shreyas Iyer, Cameron Green, Virat Kohli और Rohit Sharma शामिल हैं। पंत को एक सीजन के लिए 27 करोड़ रुपये मिलते हैं, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़, कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़, विराट कोहली को 21 करोड़ और रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये मिलते हैं। इन पांचों की कुल सैलरी 116 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है, जो PSL की दोनों नई टीमों की कीमत से भी अधिक है।

PSL से मीलों आगे हैं IPL

PSL 2 New Team Price
PSL 2 New Team Price

यह तुलना साफ तौर पर दिखाती है कि IPL और PSL के बीच आर्थिक ताकत का अंतर कितना बड़ा है। IPL में जहां एक खिलाड़ी करोड़ों की कमाई करता है, वहीं PSL में पूरी टीम की मालिकाना हक की कीमत भी उसी के आसपास सिमट जाती है। हालांकि, PSL का 8 टीमों तक विस्तार इस बात का संकेत जरूर है कि लीग वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। नई टीमों के जुड़ने से ज्यादा मैच होंगे, नए शहरों को पहचान मिलेगी और पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट को भी थोड़ी रफ्तार मिल सकती है। लेकिन पैसों के मामले में IPL से तुलना करना फिलहाल PSL के लिए काफी भारी पड़ता दिख रहा है।

Also Read: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले PornStar के साथ नजर आए Virat Kohli, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर