Probable playing 11 for the 1st T20I against Australia: ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर वनडे क्रिकेट की धमाकेदार सीरीज खत्म होने के बाद अब वक्त है सबसे छोटे फॉर्मेट के जंग का. Surya Kumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही है, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है। क्योंकि इसी सीरीज से टीम अपनी तैयारियों और सही कॉम्बिनेशन को परखेगी.
ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में इस समय शानदार फॉर्म में है और ऐसे में यह दौरा भारतीय टीम के लिए कसौटी जैसा रहेगा. हाल ही में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था और अब लगभग उसी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में उतरने जा रहा है. यानी टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद कम है, लेकिन कंडीशंस और रेस्ट मैनेजमेंट को देखते हुए कुछ रोटेशन देखने को मिल सकता है.
गिल की स्थिति पर नजर
टीम के बैटिंग ऑर्डर में सबसे ज्यादा चर्चा Shubman Gill को लेकर है. एशिया कप और हालिया वनडे सीरीज में गिल का बल्ला खामोश रहा. लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से उनके थकान भरे शेड्यूल पर भी सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक गिल लगभग हर फॉर्मेट में खेले हैं, और आगे उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में पहले टी20 में उन्हें आराम दिया जा सकता है,
लेकिन कोच गौतम गंभीर की एग्रेसिव अप्रोच को देखते हुए ये तय नहीं माना जा सकता. संभव है कि गिल फिर से ओपनिंग में नजर आएं और टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरे जो एशिया कप में सफल रहा था.
ऑलराउंडर स्लॉट पर टक्कर
हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा फैक्टर है. उनके रोल को भरने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी या रिंकू सिंह में से किसी एक को मौका मिल सकता है. रेड्डी हाल ही में चोट से उभरे हैं, इसलिए उनकी फिटनेस पर टीम की मेडिकल रिपोर्ट निर्भर करेगी. वहीं रिंकू अपनी फिनिशिंग स्किल्स की वजह से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. स्पिन अटैक में अक्षर पटेल की जगह लगभग तय मानी जा रही है.
उनके साथ टीम में कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती जैसे विकल्प मौजूद हैं. कुलदीप की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है. सुंदर और चक्रवर्ती के बीच दूसरे स्पिनर की रेस देखने लायक होगी.
गेंदबाजी की धार बुमराह की वापसी
वनडे सीरीज से आराम मिलने के बाद अब जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज में वापसी करेंगे. एशिया कप में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचें हमेशा से उनके लिए मुफ़ीद रही हैं. उनके साथ अर्शदीप सिंह गेंदबाजी अटैक को मजबूत करेंगे. अर्शदीप ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और नई गेंद से विकेट चटकाने में सफल रहे. वहीं युवा तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा को पहले मुकाबले में इंतज़ार करना पड़ सकता है, लेकिन आगे के मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है.
Probable playing 11 for the 1st T20I against Australia: भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी/रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
Also Read: श्रेयस अय्यर की चोट पर सूर्यकुमार यादव ने दी बड़ी अपडेट, डिटेल में बताई पूरी स्थिति
