Prashant Veer Debut in Vijay Hazare Trophy 2025 : विजय हजारे ट्रॉफी में 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के बिच मैच खेला गया था। जहाँ हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 324 रन का स्कोर हैदराबाद के सामने रखा, लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ स्कोर को चेज करने में असफल रहे। उत्तर प्रदेश के आल राउंडर प्रशांत वीर ने शानदार पर्दर्शन किया और इस मैच को 84 रन से जीत लिया।
Prashant Veer Debut in Vijay Hazare Trophy 2025 : प्रशांत वीर ने डेब्यू मैच में किया कमाल

हाल ही में IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित हुआ था। जिसमे CSK ने प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ में ख़रीदा था और टीम में शामिल किया था। विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले डेब्यू मैच में प्रशांत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वैसे तो प्रशांत बैटिंग करने 6वें नंबर पर आए थे ,लेकिन उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 4 गेंद खेली जिसमे 7 रन बनाए।
हालांकि, टारगेट को डिफेंड करते हुए प्रशांत वीर ने कमाल की गेंदबाजी की। प्रशांत ने 10 ओवर में सिर्फ 47 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने एलगनी वरुण गौड, प्रग्नाय रेड्डी और नितिन साई यादव को अपना शिकार बनाया और अपनी क्षमता को दिखाया।
कैसा प्रशांत वीर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

प्रशांत वीर ने घरेलू क्रिकेट T20 में अब तक लगभग 9-10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने UPT20 लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचों में 320 रन बनाए और 8 विकेट लिए। SMAT में 7 मैचों में 112 रन और 9 विकेट चटकाए, जिसके बाद IPL में CSK ने उन्हें 14.2 करोड़ खरीदा।
कब होगा अगला मैच

उत्तर प्रदेश की टीम अपना दूसरा मैच 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगी। ये मैच सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड ए में खेला जाएगा और देखना ये होगा की अगले मैच में प्रशांत वीर की परफॉरमेंस किसी रहती है। क्युकि पहले मैच में उन्होंने गेंद से तो कमल कर दिया , लेकिन अब उन्हें बैटिंग में भी अच्छा परफॉरमेंस दिखाना होगा।
Also Read: अब कब देख पाएंगे विराट और रोहित को लाइव, जानिए फैंस की नाराजगी का BCCI पर कितना पड़ा असर?







