PM Modi से मिली भारत की वर्ल्ड चैंपियन बेटियां, हाथ के टैटू से लेकर बचपन की यादें, हुई खास बातचीत

By Rahul Singh Karki

Published on:

PM Modi Women Team Interaction Video

PM Modi Women Team Interaction Video: Indian Women’s Cricket Team ने 2 नवंबर 2025 की रात को इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया की इस उपलब्धि का जश्न पूरे देश में अब भी जारी है। इसी जीत के बाद बुधवार, 5 नवंबर को Womens world cup champions भारतीय महिला टीम नई दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद खास और भावनाओं से भरी रही।

PM Modi Women Team Interaction Video: PM मोदी से मिली टीम इंडिया

PM Modi Women Team Interaction Video
PM Modi Women Team Interaction Video

टीम इंडिया शाम 4 बजे दिल्ली पहुंची और सीधे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंची। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मौजूद थीं। उनके साथ कोच अमोल मजूमदार, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास, और सभी 16 खिलाड़ी उपस्थित रहीं। इंडियन वीमेन टीम ने उसी हॉल में प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जहाँ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेंस टीम ने भी पीएम से मुलाकात की थी।

PM मोदी को मिला खास तोहफा

PM Modi Women Team Interaction Video
PM Modi Women Team Interaction Video

मुलाकात के दौरान चैंपियन टीम ने पीएम मोदी को एक बेहद खास गिफ्ट भी दिया। उन्होंने एक “NaMo” लिखी जर्सी पीएम को तोहफे में दी, जिस पर सभी खिलाड़ियों के नाम और सिग्नेचर थे। पीएम मोदी ने जर्सी और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और टीम की सफलता की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

दीप्ती शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

PM Modi Women Team Interaction Video
PM Modi Women Team Interaction Video

मुलाकात के दौरान दीप्ति शर्मा, जिन्हें “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया, उन्होंने पीएम से 2017 वर्ल्ड कप फाइनल की यादें भी साझा की, जब भारत फाइनल हार गया था। दीप्ति ने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री ने जो प्रेरणादायक बातें कही थीं, उनसे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा। पीएम मोदी ने भी दीप्ति के इंस्टाग्राम बायो और उनके “हनुमान जी के टैटू” का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका विश्वास और डेडिकेशन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि 2017 में वे पीएम से बिना ट्रॉफी के मिली थीं, लेकिन इस बार ट्रॉफी के साथ आना बहुत खास अहसास है। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से उनकी मेहनत, ट्रेनिंग और प्रेरणाओं पर चर्चा की।

Also Read: क्या अगले सीजन से पहले संन्यास लेंगे MS Dhoni? IPL ऑक्शन से पहले सामने आया बड़ा अपडेट