Pat Cummins Ruled out from World Cup: T20 World Cup 2026 का बिगुल बज चुका है। आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 8 मार्च को। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। मगर इसी बीच इस बड़ी टीम के लिए बुरी खबर आई है। उनका कप्तान टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गया है और माना जा रहा है कि वो टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएगा।
Pat Cummins Ruled out from World Cup: इस टीम का कप्तान हुआ चोटिल

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की जिनके लिए हालात अचानक मुश्किल होते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज में शुरुआती तीनों टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली हो, लेकिन इसके बीच टीम को एक बड़ी चिंता ने घेर लिया है। पैट कमिंस अब सीरीज के बचे हुए अगले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। वजह उनकी चोट है, जिससे वह काफी हद तक उबर चुके हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने उनकी लॉन्ग टर्म फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आराम देने का फैसला किया है।
T20 World Cup 2026 से हुए बाहर

हालांकि यह खबर यहीं खत्म नहीं होती। ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए इससे भी बड़ा झटका यह हो सकता है कि पैट कमिंस आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो सकते हैं। इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर सलेक्टर्स और मेडिकल टीम के बीच बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमिंस की पीठ की चोट को देखते हुए उन्हें इस बड़े इवेंट से दूर रहने की सलाह दी जा सकती है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए घोषित टीम में भी कमिंस का नाम नहीं होना इसी ओर इशारा करता है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पैट कमिंस को लम्बर स्ट्रेस रिएक्शन की समस्या का पता चला था। इसके बाद उन्होंने कड़े रिहैब प्रोग्राम से वापसी की और एडिलेड टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके। उसी मैच में उन्होंने कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 82 रन से जीत भी दिलाई। लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और सीरीज जीतने के बाद उन्हें और दबाव में डालने से बच रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने साफ किया है कि अब कमिंस की फिटनेस को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला मेडिकल रिपोर्ट्स और आगे होने वाले स्कैन के बाद लिया जाएगा। कमिंस ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आईपीएल 2026 भी शुरू होना है। ऐसे में कप्तान का वर्ल्ड कप से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ी और बुरी खबर साबित हो सकती है।
Also Read: Rohit Sharma ने उड़ाया Ben Stokes or England Team का मज़ाक







