comscore

इस पाकिस्तानी को मिली IPL Auction में एंट्री, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

By Rahul Singh Karki

Updated on:

Pakistani Players in IPL Auction

Pakistani Players in IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है, और इस बार चर्चा एक खास खिलाड़ी की है, जिसका नाता पाकिस्तान से है। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज़ साकिब महमूद की। BCCI ने उन्हें ऑक्शन की फाइनल सूची में शामिल किया है, और उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये तय किया गया है। महमूद का POK से गहरा नाता है। यही वजह है कि उन्हें ऑक्शन में जगह देने पर काफी चर्चा हो रही है।

Pakistani Players in IPL Auction: पाकिस्तान के खिलाड़ी को मिली एंट्री

Pakistani Players in IPL Auction
Pakistani Players in IPL Auction

साकिब महमूद का जन्म इंग्लैंड में हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता की जड़ें पाकिस्तान के अट्टॉक इलाके से जुड़ी हैं, जो पीओके की सीमा के पास आता है। ऐतिहासिक और राजनीतिक कारणों से, उनके भारत दौरे को हमेशा वीज़ा और सुरक्षा क्लीयरेंस की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। 2019 में तो उनका वीज़ा रद्द कर दिया गया था, 2024 में फिर देरी हुई और 2025 में वीज़ा मिलने में देरी के बाद ही उन्हें भारत आने का मौका मिला। बावजूद इसके BCCI ने उन्हें ऑक्शन से बैन नहीं किया है। इस फैसला को किसी बड़े इशारे के तौर पर देखा जा रहा है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Pakistani Players in IPL Auction
Pakistani Players in IPL Auction

मैदान पर उनका प्रदर्शन काफी शानदार है। इंग्लैंड की ओर से 19 T20I मैचों में 21 विकेट, ODI में 25 विकेट और टेस्ट में 6 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। कुल मिलाकर 91 T20 मैचों में उन्होंने 123 विकेट झटके हैं। साथ ही, उन्होंने PSL, Big Bash League और अन्य विदेशी लीगों में भी खेला है। बिग बैश में सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 13 विकेट लिए थे। उनकी तेज़ रफ्तार, स्विंग और रिवर्स स्विंग क्षमता उन्हें विदेशी पेस गेंदबाज़ों में विशेष स्थान दिलाती है।

Pakistani Players in IPL Auction
Pakistani Players in IPL Auction

अब देखना होगा कि IPL में कौन-सी टीम साकिब महमूद पर दांव लगाएगी।

Also Read: ‘दो भाई – दोनों तबाही’ ICC Ranking में टॉप पर पहुंच विराट कोहली और रोहित शर्मा