comscore

पाकिस्तानी खिलाड़ी बना बेवफाई की मिसाल, बीवी और 3 बच्चों को छोड़ उड़ा रहा था गुलछर्रे

By Rahul Singh Karki

Published on:

Pakistani Player Getting Divorced

Pakistani Player Getting Divorced: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम एक बार फिर क्रिकेट नहीं, बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला सीधा तलाक तक पहुंच गया है। इमाद वसीम ने अपनी पत्नी सानिया असफाक से अलग होने के लिए अर्जी दे दी है। खुद इमाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। क्योंकि दूसरी तरफ से आई पोस्ट ने इमाद को बेवफाई की मिसाल बना दिया है।

Pakistani Player Getting Divorced: सोशल मीडिया पर शेयर किया मामला

Pakistani Player Getting Divorced
Pakistani Player Getting Divorced

सबसे पहले इमाद वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ सालों से लगातार झगड़े हो रहे थे और हालात इतने बिगड़ चुके थे कि अलग होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। उन्होंने यह भी कहा कि इस निजी मामले में किसी को दखल नहीं देना चाहिए और प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई इस मामले में बेवजह दखल देगा, तो वह कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

बीवी ने खोली पोल

Pakistani Player Getting Divorced
Pakistani Player Getting Divorced

हालांकि इमाद की इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी सानिया असफाक ने जो लिखा, उसने पूरी कहानी पलट कर रख दी। सानिया ने साफ तौर पर कहा कि उनकी शादी टूटने की वजह झगड़े नहीं, बल्कि इमाद की बेवफाई है। उन्होंने लिखा कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक अभी सिर्फ 5 महीने का है, और अब बच्चों को अपने पिता के साथ एक छत के नीचे रहने का मौका भी नहीं मिलेगा। सानिया का दर्द उनकी पोस्ट में साफ झलक रहा था।

अफेयर ने तबाह किया घर

Pakistani Player Getting Divorced
Pakistani Player Getting Divorced

सानिया असफाक के मुताबिक, इमाद वसीम की ज़िंदगी में किसी और लड़की की एंट्री ने उनका घर बर्बाद कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उस महिला का इमाद से शादी करने का इरादा था। यही नहीं, इमाद पर ऐसे आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। इससे पहले भी एक अफगानिस्तान में जन्मी डच लड़की ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था और 2017 में दोनों की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उस वक्त भी इमाद पर कई महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगे थे।

अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि तीन बच्चों के पिता होकर भी इमाद वसीम किस तरह ‘गुलछर्रे उड़ाने’ में लगे रहे। क्रिकेट से ज्यादा उनकी निजी ज़िंदगी चर्चा में है और यह मामला पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए एक और शर्मनाक अध्याय बनता जा रहा है।

Also Read: गौतम गंभीर ने किया टीम इंडिया का सत्यानाश, नई रिपोर्ट में सामने आई ड्रेसिंग रूम की काली सच्चाई