Pakistan complains to ICC against Indian players: पाकिस्तान का रोना-धोना एक बार फिर शुरू हो गया है। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उकसाने वाले व्यवहार का आरोप लगाते हुए मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक ले जाने के संकेत दिए हैं। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराया, लेकिन जीत के बावजूद पाकिस्तानी खेमे ने मैदान के घटनाक्रम पर नाराज़गी जताई है।
Pakistan complains to ICC against Indian players: शुरू हुआ मोहसिन नकवी का रोना धोना

Pakistan Cricket Board के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ी बार-बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाते नजर आए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में नकवी ने साफ कहा कि इस पूरे मामले को लेकर आईसीसी को औपचारिक रूप से शिकायत करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखा जाना चाहिए।
मैच के दौरान हुई कहासुनी

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार कहासुनी देखने को मिली थी। हालात इतने बिगड़े कि मैच से पहले और बाद में दोनों टीमों ने आपस में हाथ तक नहीं मिलाए। इस पर पाकिस्तान टीम के मेंटर-कम-मैनेजर सरफराज अहमद ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों का रवैया सही नहीं था और उनका व्यवहार अनुचित था।

हालांकि, अगर पाकिस्तान औपचारिक शिकायत दर्ज भी कराता है, तो भी फैसला पूरी तरह मैच रेफरी की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि हाल के महीनों में भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों में आई तल्खी का असर खेल पर भी दिखता रहा है। भारत ने द्विपक्षीय सीरीज से दूरी बनाए रखी है, जबकि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। ऐसे में अंडर-19 एशिया कप का यह विवाद एक बार फिर क्रिकेट के साथ सियासत की गर्मी को उजागर करता नजर आ रहा है।
Also Read: वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया गर्दा, 36 गेंदों में कूट दिया शतक, गेंदबाजों में मचा हाहाकार







