पाकिस्तान ने दिया बांग्लादेश को धोखा, T20 World Cup से पहले लिया बड़ा फैसला

By Rahul Singh Karki

Published on:

Pakistan betrayed Bangladesh

Pakistan betrayed Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। जिस पाकिस्तान ने मुश्किल वक्त में बांग्लादेश के साथ खड़े होने का दावा किया था, वही अब पीछे हटता नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हालत में टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार नहीं करेगा, चाहे बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर ही क्यों न हो जाए। इससे बांग्लादेश खुद को ठगा हुआ जरूर महसूस कर रहा होगा।

Pakistan betrayed Bangladesh: पहले साथ देने की कही थी बात

Pakistan betrayed Bangladesh
Pakistan betrayed Bangladesh

दरअसल, पहले यह कहा जा रहा था कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेगा। लेकिन अब पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने ऐसा कोई कदम उठाने से इनकार कर दिया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के रुख का नैतिक समर्थन जरूर किया, लेकिन बोर्ड का मानना है कि टूर्नामेंट के बहिष्कार का कोई ठोस कारण नहीं बनता। PCB अधिकारियों ने साफ कहा कि टूर्नामेंट से हटना कभी भी उनके लिए विकल्प नहीं था और न ही इस पर गंभीरता से विचार किया गया।

Pakistan betrayed Bangladesh
Pakistan betrayed Bangladesh

PCB अधिकारियों ने यह भी तर्क दिया कि पाकिस्तान के सभी मुकाबले पहले से ही तटस्थ मैदान पर खेले जा रहे हैं, जहां सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने कभी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी नहीं दी थी और बॉयकॉट की बातें सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित थीं।

वोटिंग में मिली निराशा

Pakistan betrayed Bangladesh
Pakistan betrayed Bangladesh

इस पूरे विवाद के बीच ICC ने बांग्लादेश के मुद्दे पर वोटिंग कराई, जिसमें 14 क्रिकेट बोर्ड भारत के समर्थन में खड़े नजर आए, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ दो वोट मिले। इसके बाद ICC ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश को अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में ही खेलने होंगे। अगर बांग्लादेश ऐसा करने में असमर्थ रहता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस फैसले पर अपनी सरकार से बातचीत करेगा और सरकारी मंजूरी के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी।

ICC के इस फैसले का बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों जगह विरोध देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ICC के ज्यादातर फैसले भारत के पक्ष में जाते हैं। कामरान अकमल का कहना है कि अगर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू बदले जा सकते हैं, तो बांग्लादेश को भी ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए। उनके मुताबिक भारत ICC को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है, इसी वजह से फैसले उसके हक में जाते हैं।

Also Read: ‘मुझे अंदर-बाहर…’ अर्शदीप सिंह ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, बातों-बातों में कस दिया तंज