पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी शिकस्त, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हासिल की जीत

By Rahul Singh Karki

Published on:

Pakistan Beat Sri Lanka

Pakistan Beat Sri Lanka: पाकिस्तान vs श्रीलंका का मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 11 नवंबर को खेला गया, जिसे Pakistan ने 6 रन से जीत लिया। पाकिस्तान ने 299 का स्कोर डिफेंड करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वानिन्दु हसारंगा ने अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाज़ी से यह मुमकिन नहीं होने दिया। जब तक हसारंगा पिच पर थे श्रीलंका की जीतने की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन 49वें ओवर में हसारंगा के आउट होते ही वो उम्मीद भी खत्म हो गई।

Pakistan Beat Sri Lanka: सलमान ने लगाया शानदार शतक

Pakistan Beat Sri Lanka
Pakistan Beat Sri Lanka

श्रीलंका टॉस जीत कर पाकिस्तानी को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण देती है। पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने के लिए फखर ज़मन और सैम अयूब आए। पर सैम बैट से 6 रन ही बना पाए और आउट हो गए। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Pakistan Beat Sri Lanka
Pakistan Beat Sri Lanka

मगर सलमान आगा ने नॉट आउट रहते हुए 105 रन की जबरदस्त पारी खेली और दिखाया की वो टीम में रहना क्यों डिजर्व करते हैं। हुसैन तलत ने भी 62 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ हसारंगा ने जबरदस्त गेंदबाज़ी से 3 विकेट निकाले। असीथा फर्नांडो और महीश तीक्षणा ने भी 1-1 विकेट निकले।

हसरंगा ने दिखाया वर्ल्ड क्लास परफॉरमेंस

Pakistan Beat Sri Lanka
Pakistan Beat Sri Lanka

श्रीलंका की तरफ से बैटिंग करने पथुम निसांका और कामिल मिशारा आए थे पर वो भी टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं दे सके। कुसल मेंडिस बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। सदीरा और चरिथ ने क्रमशः 39 – 32 रन मारे। उसके बाद हसारंगा ने बीच के ओवरों में मैच का रुख पलटने की कोशिश की। उन्होंने मात्र 52 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। जब तक हसरंगा क्रीज पर टिके रहे, श्रीलंका की जीत की उम्मीदें बरकरार थीं, लेकिन 49वें ओवर में उनके आउट होते ही सारी संभावनाएं खत्म हो गई। श्रीलंका 50 ओवरों में 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी। हारिस रउफ ने मैच में 4 अहम विकेट निकाली उनके साथ फहीम अशरफ और नसीम शाह ने भी 2-2 विकेट ली।

Also Read: शतकों की झड़ी लगाने वाले ध्रुव जुरेल को मिला इनाम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस स्टार खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस