NZ vs ENG: अपने फेयरवेल टेस्ट में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने के करीब टिम साउदी

By Nishant Poonia

Published on:

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी अपने टेस्ट करियर के आखिरी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 36 वर्षीय साउदी शनिवार, 14 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क, हैमिल्टन में अपना विदाई टेस्ट खेलेंगे। यह मैच उनके लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह इस मैच में अपने शानदार करियर को दो बड़े कीर्तिमानों के साथ अलविदा कह सकते हैं।

टेस्ट में 400 विकेट का सपना

साउदी को अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे करने के लिए 11 विकेटों की जरूरत है। अगर वह इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली (431 विकेट) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ा सम्मान होता है। हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ यह चुनौती आसान नहीं होगी।

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए साउदी का योगदान हमेशा खास रहा है, और यह उपलब्धि उनके शानदार करियर में एक और चमकदार पन्ना जोड़ सकती है।

100 छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड

साउदी गेंदबाजी के अलावा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 95 छक्के लगाए हैं। इस मैच में अगर वह 5 छक्के और लगा लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट (100), ब्रेंडन मैक्कुलम (107), और बेन स्टोक्स (133) शामिल हैं।

साउदी न्यूजीलैंड के लिए 100 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनका करियर और भी यादगार बन जाएगा।

भावुक विदाई

टिम साउदी के लिए यह टेस्ट भावुक होने वाला है। वह एक ऐसा करियर छोड़कर जा रहे हैं जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ी है। फैंस को उम्मीद है कि साउदी अपने विदाई मैच को यादगार बनाएंगे।

टिम साउदी ने क्रिकेट में जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद किया जाएगा। उनके फैंस और टीम साथी उनके इस आखिरी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की कामना कर रहे हैं।

Exit mobile version