दिल्ली धमाके के बीच स्टार क्रिकेटर के घर पर बड़ा हमला, 5 लड़कों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां

By Rahul Singh Karki

Published on:

Naseem Shah House Attack

Naseem Shah House Attack: सोमवार को दिल्ली में हुए धमाके की दहशत पूरे देश में फैल चुकी है। दिल्ली NCR समेत देश भर में अलर्ट जारी किया गया है। मगर इसी बीच पाकिस्तान से भी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने क्रिकेट जगत को हिला दिया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर सोमवार देर रात अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। यह घटना नसीम के खैबर पख्तूनख्वा के लोअर डिर जिले में स्थित उनके घर हुज्र (Hujra) में हुई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पांच संदिग्धों को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Naseem Shah House Attack: बिल्ड़िंग को हुआ नुकसान

Naseem Shah House Attack
Naseem Shah House Attack

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने खुलेआम नसीम शाह के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे घर की खिड़कियां, मेन गेट और पार्किंग एरिया में बड़ा नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं गोलीबारी के समय नसीम शाह का परिवार भी घर के अंदर मौजूद था, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। इस घटना ने परिवार को बुरी तरह डरा दिया है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और आसपास बिखरे हमले में इस्तेमाल गोलियों के खोखे बरामद किए।

पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा

Naseem Shah House Attack
Naseem Shah House Attack

फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियों ने नसीम शाह के घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हमला किसी स्थानीय विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन आतंकवादी कनेक्शन की संभावना को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है। पुलिस इस हमले को लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

Naseem Shah House Attack
Naseem Shah House Attack

आपको बता दें कि घटना के समय नसीम शाह पाकिस्तानी टीम के साथ रावलपिंडी में थे, जहां वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। यह सीरीज 11 से 15 नवंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद वे जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ होने वाली T20 ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Also Read: दिल्ली धमाके के बीच इस मैच की बढ़ाई गई सुरक्षा, आतंकी हमले की गुंजाइश!