IPL 2026 से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान? भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

By Rahul Singh Karki

Published on:

Mustafizur Rahman and KKR Controversy

Mustafizur Rahman and KKR Controversy: बीते मंगलवार को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा था, लेकिन अब उनके भारत आकर आईपीएल खेलने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ढाका स्थित अपना वीजा अप्लाई सेंटर बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर मुस्तफिजुर समेत भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर पड़ सकता है।

Mustafizur Rahman and KKR Controversy: इस वजह से किया गया बंद

Mustafizur Rahman and KKR Controversy

ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में मौजूद भारतीय वीजा आवेदन केंद्र राजधानी में वीजा सेवाओं का मुख्य केंद्र माना जाता है। ऐसे में इसके बंद होने से भारत आने वाले कई लोगों को परेशानी हो सकती है, जिसमें मुस्तफिजुर रहमान का नाम भी शामिल है। अगर हालात जल्दी नहीं सुधरे, तो KKR के इस स्टार गेंदबाज़ के IPL 2026 में हिस्सा लेने में परेशानी आ सकती है।

वीज़ा सेंटर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सुरक्षा कारणों से बुधवार दोपहर 2 बजे के बाद केंद्र को बंद कर दिया गया। जिन लोगों की उस दिन आवेदन जमा करने की अपॉइंटमेंट थी, उनकी तारीख आगे के लिए बढ़ा दी गई है। हालांकि, वीजा सेवाएं दोबारा कब शुरू होंगी, इसे लेकर अभी कोई साफ जानकारी नहीं है।

दिल्ली ने लिया एक्शन

Mustafizur Rahman and KKR Controversy

इससे पहले नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को बुलाकर ढाका में भारतीय मिशन के आसपास बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर चिंता जताई थी। मंत्रालय ने साफ किया कि भारत अपने मिशनों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।

Mustafizur Rahman and KKR Controversy

फिलहाल हालात पर नजर रखी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्थिति कब सामान्य होती है और भले ही अभी IPL शुरू होने में काफी समय है, मगर मुस्तफिजुर रहमान के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं।

इससे अलावा आईपीएल ऑक्शन में उनके बिकने के बाद भी काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के IPL में खेलने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।

Also Read: Ashes में छिड़ गया विवाद, Umpire की इस गलती पर आग बबूला हुए Brendon McCullum

Exit mobile version