comscore

ये दोस्ती कब हुई? साथ में नजर आए एमएस धोनी और सलमान खान, फार्महाउस में जमकर मचाया हुड़दंग

By Rahul Singh Karki

Published on:

MS Dhoni and Salman Khan Photo

MS Dhoni and Salman Khan Photo: सलमान खान के फैंस 27 दिसंबर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि इसी दिन भाईजान 60 साल के होने वाले हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म Battle of Galwan को लेकर भी बड़ा अपडेट आने की उम्मीद है। फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है और माना जा रहा है कि बर्थडे के मौके पर मेकर्स टीज़र भी रिलीज़ कर सकते हैं। लेकिन इन सबके बीच सलमान खान की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर अलग ही तहलका मचा दिया है, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार एमएस धोनी के साथ नजर आ रहे हैं।

MS Dhoni and Salman Khan Photo: साथ में नजर आए दोनों सुपरस्टार

MS Dhoni and Salman Khan Photo
MS Dhoni and Salman Khan Photo

वैसे तो सलमान खान और धोनी को पहले भी कुछ मौकों पर साथ देखा जा चुका है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। दरअसल हाल ही में अतुल अग्निहोत्री ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें सलमान खान, एमएस धोनी और मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों एक साथ दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर मुंबई के पास पनवेल स्थित सलमान के फार्महाउस की बताई जा रही है। फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे, “ये दोस्ती कब हुई?”

तीनों कीचड़ में दिखे सने

MS Dhoni and Salman Khan Photo
MS Dhoni and Salman Khan Photo

वायरल तस्वीर ATV राइड के बाद की है, जिसमें तीनों कीचड़ में सने हुए नजर आ रहे हैं। मिट्टी से लथपथ चेहरे, कैजुअल लुक और एक-दूसरे के बिल्कुल पास खड़े सलमान और धोनी को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। साफ है कि यह कोई ऑफिशियल इवेंट नहीं, बल्कि एक बिल्कुल इनफॉर्मल और मस्ती भरा पल था, जहां फार्महाउस में जमकर हुड़दंग हुआ।

MS Dhoni and Salman Khan Photo
MS Dhoni and Salman Khan Photo

इस तस्वीर की खास बात यही है कि एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की दुनिया के दो सबसे बड़े नाम एक फ्रेम में दिख रहे हैं। सलमान खान का स्वैग हो या एमएस धोनी का कूल अंदाज, दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। भले ही तस्वीर पुरानी हो, लेकिन इसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर यही चर्चा है कि भाईजान और माही की ये दोस्ती वाकई काफी दिलचस्प है।

Also Read: दिहाड़ी मजदूर से भी कम सैलरी में खेल रही हैं पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स, एक दिन का मिलता है इतना पैसा