अर्शदीप को क्यों नहीं मिल रहा मौका? खुद कोच के किया चौंकाने वाला खुलासा

By Rahul Singh Karki

Published on:

Morne Morkel Arshdeep Singh

Morne Morkel Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद टी20 गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से कई मैच जिताए हैं और वे टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। हाल ही में होबार्ट टी20 में भी अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। लेकिन सवाल अब भी वही है जब अर्शदीप इतने लाजवाब फॉर्म में हैं, तो आखिर उन्हें हर मैच में मौका क्यों नहीं मिलता?

Morne Morkel Arshdeep Singh: मॉर्कल ने दिए सभी जवाब

Morne Morkel Arshdeep Singh

इस सवाल का जवाब खुद भारत के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल ने दिया है। चौथे टी20 से पहले मीडिया से बातचीत में मॉर्कल ने साफ किया कि अर्शदीप को बाहर रखना किसी गलती का नतीजा नहीं बल्कि टीम की प्लानिंग का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह एक अनुभवी और वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। हमें पता है कि उन्होंने पावरप्ले में कितने अहम विकेट दिलाए हैं। लेकिन फिलहाल हम कुछ नए कॉम्बिनेशन आज़मा रहे हैं, ताकि वर्ल्ड कप से पहले टीम के पास हर स्थिति के लिए तैयार विकल्प हों। मॉर्कल ने ये भी कहा कि अर्शदीप इसे पूरी तरह समझते हैं।

Arshdeep Singh In 4th T20I

हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी माना कि ऐसे फैसले खिलाड़ियों के लिए हमेशा आसान नहीं होते। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन को लेकर निराशा स्वाभाविक है। लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हर संभावित कॉम्बिनेशन को परखा जाए। इस प्रक्रिया में कुछ खिलाड़ियों को आराम देना हमारे प्लान का हिस्सा है।

चौथे टी20 में मचाएंगे धमाल

Morne Morkel Arshdeep Singh

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप सिंह का चौथे टी20 में खेलना तय है। यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम यहां हार जाती है, तो सीरीज़ जीतना असंभव हो जाएगा। अर्शदीप का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है उन्होंने अब तक 6 मैचों में 10 विकेट झटके हैं। वहीं, कुल मिलाकर अपने 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 104 विकेट लेकर वह भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज बन चुके हैं। ऐसे में सभी की निगाहें अब फिर एक बार उनके स्पेल पर टिकी रहेंगी।

Also Read: Virat Kohli को दुनियाभर से मिल रही हैं Birthday wishes, फेसबुक – ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह लगा बधाईयों का तांता

Exit mobile version