Mohammed Siraj: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का स्टार कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज रहे। भारतीय तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। खबर लिखे जाने तक सिराज ने 11 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए थे। उनकी गेंदबाजी का असर इतना बड़ा रहा कि वेस्टइंडीज की टीम 12 ओवर के अंदर ही गहरे संकट में फंस गई। 42 रन तक आते-आते उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस दौरान सिराज ने अकेले तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
सिराज का पहला झटका
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी पड़ गया। मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में टेगनरीन चंदरपॉल को बिना खाता खोले आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार कैच पकड़कर सिराज को उनका पहला शिकार दिलाया। चंदरपॉल के आउट होने के बाद ब्रैंडन किंग ने सिराज पर चौका जरूर लगाया, लेकिन अगले ही ओवर में सिराज ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने एलिक एथानाजे को सिर्फ 12 रन पर स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। इस तरह सिराज ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटककर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
खास रिकॉर्ड अपने नाम
इन तीन विकेटों के साथ ही मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने अब तक इस चक्र में कुल 30 विकेट ले लिए हैं और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। सिराज इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी हैं, जिन्होंने इस साल अब तक 36 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: Women’s ODI World Cup: India और Pakistan मैच से पहले बड़ा विवाद, BCCI ने दिए सख़्त निर्देश