Mohammed Siraj ने पहली बार किया यह कारनामा, Ahmedabad टेस्ट में बनाया खास रिकॉर्ड

By Juhi Singh

Published on:

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सिराज ने पहली पारी में जहां वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट सिराज के लिए बेहद खास रहा.

यह पहली बार था जब उन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विकेट हासिल किया. अपने करियर के दौरान सिराज भारत में 14 टेस्ट खेल चुके थे और 11 बार तीसरी या चौथी पारी में गेंदबाजी का मौका मिला, लेकिन अब तक एक भी विकेट उनके नाम नहीं जुड़ा था. 50 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद वह सफल नहीं हो पाए थे. आखिरकार यह लंबा इंतजार अहमदाबाद टेस्ट में खत्म हुआ.

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: पहली पारी में दिखाया दम

वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 162 रन पर सिमट गई और इसमें सबसे बड़ा योगदान सिराज का रहा. उन्होंने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके. सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग और रोस्टन चेज को आउट किया. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर टिक ही नहीं सका. मोहम्मद सिराज अब तक टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं और लगातार भारत के भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में शुमार हो रहे हैं. लेकिन अहमदाबाद टेस्ट ने उनके करियर में एक नया रिकॉर्ड जोड़ दिया है। क्योंकि उन्होंने पहली बार घरेलू धरती पर दूसरी पारी में विकेट लिया.

Mohammed Siraj

सिराज की मेहनत का रंग

वहीं अगर सिराज के प्रदर्शन की बात की जाए तो सिराज ने लगातार खुद को बेहतर बनाया है। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 162 रन ही बना सकी थी और पूरी की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज टीम को आलआउट करने में सबसे बड़ा हाथ था मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी।
सिराज ने पहली पारी में 14 ओवर फेंके थे और सिर्फ 40 रन देकर 4 विकेट झटके. सिराज ने वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया। वहीं सिराज ने पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था. उनके अलावा एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग और रोस्टन चेज को भी अपना शिकार बनाया था.

Also Read: Mohammad Yousuf का विवादित बयान, भारत पर फिर बरसे, Mohsin Naqvi की हरकत का किया समर्थन

Exit mobile version