Mohammed Shami on Ranji Trophy: टीम इंडिया से भले ही Mohammed Shami को इस वक्त जगह नहीं मिल रही है, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने Ranji Trophy में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है। बंगाल के इस अनुभवी गेंदबाज ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में ऐसी गेंदबाजी की कि पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई।
बंगाल ने गुजरात को 141 रनों से मात दी, और इस जीत के सबसे बड़े हीरो बने, मोहम्मद शमी। शमी ने मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 10 ओवर में गुजरात की आधी टीम को अकेले पवेलियन भेज दिया। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल किए और टीम को शानदार जीत दिलाई।

Mohammed Shami on Ranji Trophy: गुजरात की सेंचुरी भी नहीं बचा सकी मैच
गुजरात की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने शानदार शतक लगाया, लेकिन शमी के तूफान के आगे उनका ये प्रयास भी बेअसर साबित हुआ। शमी की स्विंग और स्पीड के आगे गुजरात के बल्लेबाज असहाय नजर आए। दूसरी पारी में जब टीम को जल्दी विकेट की जरूरत थी, शमी ने अपनी रफ्तार से मैच का रुख बदल दिया। ये वही शमी थे जो कभी भारतीय टीम के लिए विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खौफ का नाम हुआ करते थे,
और अब उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया। ये पहली बार नहीं है जब शमी ने रणजी में ऐसी गेंदबाजी की हो। उत्तराखंड के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने 7 विकेट झटके थे। दो मैचों में कुल 15 विकेट लेकर उन्होंने सेलेक्टर्स को साफ संदेश दे दिया है कि वह फिट हैं, फॉर्म में हैं और वापसी के लिए तैयार हैं।

शमी ने दिया सेलेक्टर्स को इशारा
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बयान दिया था कि “अगर शमी फिट होते तो वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ होते। लेकिन शमी ने अपने प्रदर्शन से इस बयान को लगभग गलत साबित कर दिया। उन्होंने कहा था। अगर मैं फिट नहीं होता तो रणजी ट्रॉफी में कैसे खेलता? शमी के आंकड़े खुद बोल रहे हैं दो मैच, 15 विकेट, और लगातार घातक गेंदबाजी।
South Africa सीरीज में मिल सकता है मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होनी है, और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि शमी ने अपने दोनों रणजी मैच इसी मैदान पर खेले हैं और वहीं 15 विकेट झटके हैं। अगर चयनकर्ता उनके फॉर्म को देखते हैं, तो यह सीरीज शमी के लिए टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खोल सकती है।
Also Read: रोहित शर्मा की कार क्लेक्शन में शामिल हुई Tesla Model Y, बच्चों के नाम पर रखा नंबर प्लेट






