Mohammad Kaif का बयान, Sanju Samson को टीम से बाहर करना गलती,Dhruv Jurel भविष्य हैं लेकिन…

By Juhi Singh

Published on:

Mohammad Kaif on Ind vs Aus:

Mohammad Kaif on Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों की घोषणा कर दी है। यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा। हालांकि, टीम चयन के बाद कुछ फैसले ऐसे रहे जिन्होंने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों को चौंका दिया। सबसे बड़ी चर्चा संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को लेकर है। जहां संजू को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया, वहीं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है।

Mohammad Kaif on Ind vs Aus: मोहम्मद कैफ ने जताई नाराज़गी

Sanju Samson
Sanju Samson

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर नाराज़गी जताई है। कैफ का कहना है कि ध्रुव जुरेल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतक लगाकर अपने टैलेंट को साबित किया। उनकी बल्लेबाज़ी में परिपक्वता और संयम साफ़ दिखाई दिया, और वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। लेकिन, कैफ का मानना है कि मौजूदा समय में संजू सैमसन को टीम से बाहर करना एक बड़ी गलती है। संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड बताता है कि वे एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं।

अब तक खेले गए 16 वनडे मैचों में उन्होंने 510 रन बनाए हैं, और उनका शानदार औसत 56.66 का है। संजू ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।

कैफ बोले – पांचवे-छठे नंबर के लिए संजू सबसे बेहतर

मोहम्मद कैफ ने साफ कहा कि निचले क्रम में खेलने वाले बल्लेबाज़ के पास स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ बड़ी हिट लगाने की क्षमता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा,एशिया कप 2025 में हमने देखा कि संजू सैमसन स्पिनर्स के खिलाफ कितने ताक़तवर हिटर हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होते, तो एडम ज़म्पा जैसे गेंदबाजों पर छक्के लगाते। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वह पाँचवे या छठे नंबर के लिए सबसे फिट खिलाड़ी हैं। कैफ का यह भी कहना है कि जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम संजू जैसे अनुभवी और मैच फिनिश करने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दें।

Also Read: कप्तानी बदली, हीरो भी बाहर! Varun Chakraborty को Team India से बाहर करने पर उठे सवाल