comscore

स्टार्क ने ढहाया अंग्रेजों पर कहर, 35 साल बाद दोहराया अनोखा कारनामा

By Rahul Singh Karki

Published on:

Mitchell Starc 10 Wickets

Mitchell Starc 10 Wickets: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच Ashes 2025 का पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर खेला गया। पहली इनिंग में कहर बरसाने के बाद मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया। पहली इनिंग में स्टार्क ने 7 विकेट और दूसरे पारी में 3 विकेट लिए। स्टार्क ने पहले ही टेस्ट मैच में वो कर दिखाया है, जो पिछले 35 साल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था।

Mitchell Starc 10 Wickets: स्टार्क ने अपनी गेंदबाज़ी से दिखाया कमाल

Mitchell Starc 10 Wickets
Mitchell Starc 10 Wickets

स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में गेंदबाज़ी करते हुए 10 विकेट लिए और वे ऐसा कारनामा करने वाले पिछले 35 साल में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले क्रेग मैकडरमोट ने साल 1990-91 में खेली गई सीरीज के दौरान एक मुकाबले में 157 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं स्टार्क की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 12.5 ओवर में 7 विकेट चटकाए और अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।

उन्होंने पहली पारी के पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट किया था और दूसरी पारी में भी पहले ही ओवर में बिना खाता खोले क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पहली पारी में स्टार्क ने इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार जो रूट को भी अपना शिकार बनाया और उन्हें 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।

बेन स्टोक्स को किया 11वीं बार आउट

Mitchell Starc 10 Wickets
Mitchell Starc 10 Wickets

स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को दोनों पारियों में पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली इनिंग में स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया, जबकि दूसरी इनिंग में स्टोक्स के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधा स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। यह टेस्ट क्रिकेट में 11वां मौका था स्टार्क ने बेन स्टोक्स को आउट किया।

स्टोक्स ने अब तक स्टार्क के खिलाफ कुल 309 गेंदें खेली हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 191 रन निकले हैं, स्टोक्स का बैटिंग औसत स्टार्क के सामने महज 17 का है। हालाँकि, टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क ने स्टोक्स से ज्यादा बार जॉनी बेयरस्टो को आउट कर चुके हैं। उन्होंने बेयरस्टो को 12 बार चलता किया है।

ऐसा रहा मैच का हाल

Mitchell Starc 10 Wickets
Mitchell Starc 10 Wickets

इंग्लैंड ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और 1st इनिंग में 172 रन बनाए। मगर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 132 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। जिससे इंग्लैंड को 40 रन की लीड मिली। 2nd इनिंग में इंग्लैंड ने 164 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 205 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक की बदौलत इस लक्ष्य को 28 ओवर में आसानी से चेज कर लिया और सीरीज में 1 – 0 की बढ़त बना ली है। हेड ने सिर्फ 83 गेंदों पर 123 रन की शानदार पारी खेली। अब एशेज का अगला मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

Also Read: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के बाद खास कारनामा करने वाले महज दूसरे बल्लेबाज