‘तुम हार के ही लायक हो…..’ भारत की शिकस्त के बाद, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उड़ाया मजाक

By Rahul Singh Karki

Published on:

Michael Vaughan on Kolkata Pitch

Michael Vaughan on Kolkata Pitch: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में टीम इंडिया को अपने ही जाल में फंसकर करारी हार झेलनी पड़ी। भारत ने ईडन गार्डन्स में स्पिन फ्रेंडली पिच तैयार करवाई थी, जहाँ भारतीय बल्लेबाजी आखिरी पारी में 124 रन का टारगेट चेज नहीं कर पाए थे।

पिच इतनी मुश्किल थी कि बल्लेबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। हालांकि, टीम इंडिया के कोच Gautam Gambhir ने साफ कहा कि पिच बिल्कुल वैसी थी जैसी उन्होंने मांगी थी। इस बयान ने विवाद को और भी बढ़ा दिया। अब इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने करारा तंज कसा है।

Michael Vaughan on Kolkata Pitch: माइकल वॉन ने कसा तंज

Michael Vaughan on Kolkata Pitch

भारत की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने गौतम गंभीर और टीम इंडिया पर बड़ा तंज कसा। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा – “इस तरह की पिच तैयार करोगे तो तुम विश्व टेस्ट चैंपियन के खिलाफ हार के ही लायक हो… दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत!”

माइकल वॉन अक्सर भारतीय क्रिकेट और उसकी रणनीतियों पर कटाक्ष करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे गंभीर की पिच रणनीति पर सवाल उठा दिए। पहले भी वॉन कोलकाता की पिच को ‘खराब’ बता चुके हैं। सिर्फ वॉन ही नहीं, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पिच को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दो दिन में टेस्ट खत्म होना टेस्ट क्रिकेट का मजाक है।

गंभीर ने बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा

Michael Vaughan on Kolkata Pitch

दूसरी ओर, कोच गौतम गंभीर पिच को लेकर अपने फैसले पर अड़े रहे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि पिच में कोई खराबी नहीं थी और बल्लेबाजों को 124 रन का लक्ष्य आसानी से चेज़ करना चाहिए था। गंभीर ने माना कि भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और वही हार की सबसे बड़ी वजह थी।

Michael Vaughan on Kolkata Pitch

गंभीर की यह सोच हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों को हजम नहीं हो रही। उनका कहना है कि भारतीय टीम की ताकत स्पिन है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि घर में ऐसी पिचें बनाई जाएं जो तीसरे दिन से पहले ही मैच खत्म कर दें। वॉन और भज्जी जैसे दिग्गजों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में बैट और बॉल दोनों के लिए बराबर चुनौती होनी चाहिए।

Also Read: Kolkata में मिली हार के बाद Ashwin का बड़ा वार: अब विदेशी टीमें हमसे बेहतर खेलती हैं स्पिन

Exit mobile version