comscore

तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, सबसे खूंखार गेंदबाज हुआ एशेज से बाहर

By Rahul Singh Karki

Updated on:

Mark Wood ruled out from Ashes

Mark Wood ruled out from Ashes: एशेज 2025/26 के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनका सबसे अनुभवी और खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले दो मैच हारकर 0-2 से पीछे चल रही इंग्लिश टीम की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। वुड को बाएं घुटने में चोट लगी है, जिसके चलते वह बाकी बचे मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट उनका कमबैक मैच था, लेकिन इसके बाद चोट बढ़ने के कारण वह दूसरे मैच में उपलब्ध नहीं थे। टीम मैनेजमेंट ने अब उनकी जगह नए पेसर मैथ्यू फिशर को स्क्वॉड में शामिल किया है।

Mark Wood ruled out from Ashes: ECB करेगी निगरानी

Mark Wood ruled out from Ashes
Mark Wood ruled out from Ashes

Maark Wood अब घर लौटकर ECB की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना रिहैब शुरू करेंगे। बता दें कि उन्होंने इसी साल फरवरी में घुटने की सर्जरी कराई थी और लंबे इंतजार के बाद एशेज में वापसी की, लेकिन लगातार चोटें उनके करियर पर सवाल खड़े कर रही हैं, खासकर उनकी उम्र को देखते हुए इंग्लैंड उनके भविष्य लेकर चिंतित है। वुड का अनुभव और गति इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत थी, जिसकी कमी खलना तय है।

मैथ्यू फिशर को मिला मौका

Mark Wood ruled out from Ashes
Mark Wood ruled out from Ashes

Mark Wood की जगह स्क्वाड में शामिल किए गए मैथ्यू फिशर इंग्लैंड लायंस टीम के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। हालांकि वहां तीन मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले और वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। फिशर ने अपने करियर में अब तक केवल एक ही टेस्ट खेला है। 2022 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एंटीगा में, जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था। इसके बावजूद इंग्लैंड ने उन्हें विकल्प के तौर पर चुना है, क्योंकि फिलहाल इंग्लैंड के पास ज्यादा विकल्प नजर नहीं आ रहे हैं।

Mark Wood ruled out from Ashes
Mark Wood ruled out from Ashes

फिशर के पास अब ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। इंग्लैंड सीरीज में 0-2 से पीछे है और एक और मैच हारते ही सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। ऐसे हालात में टीम बेहद सतर्कता के साथ अगले मुकाबले में उतरना चाहेगी। तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है।

Also Read: ODI में धमाल मचाने के बाद T20 टीम में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, इस दिन खेलेंगे मुकाबला