Keshav Maharaj Statement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले एक हिन्दू खिलाड़ी ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। उसका कहना है कि वो भारत को घर पर हारते हुए देखना चाहता है। दरअसल, ये बयान साउथ अफ्रीका के सीनियर स्पिनर केशव महाराज ने दिया है। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा है कि उनकी टीम भारत को भारत में हराने के लिए बेताब है और इस बार वो जीत का 15 साल पुराना इंतजार खत्म करना चाहते हैं।
Keshav Maharaj Statement: कोलकाता से शुरू होगा सफर

साउथ अफ्रीका पिछले 15 सालों से यानि 2008 के बाद से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में इस बार प्रोटियाज टीम हर हाल में इस सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी। दोनों देशों के बीच यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा।

इस सीरीज के शुरू होने से पहले केशव महाराज भारत को हराना एक बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत में खेलना दुनिया के सबसे कठिन दौरों में से एक है। हमारी टीम इस बार भारत को भारत में हराने के लिए बहुत बेताब है। यह हमारे लिए खुद को आंकने का सबसे अच्छा मौका है। हम जानते हैं कि अगर हम यहां जीतते हैं, तो यह हमारे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।”
महाराज ने की भारत की तारीफ

हालांकि महाराज ने यह भी एक्सेप्ट किया कि भारतीय टीम मौजूदा समय में बेहद मजबूत है और उसने बदलाव के दौर में शानदार काम किया है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम शानदार है और जिस तरह उन्होंने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता दिखाई है, वह काबिले तारीफ है। लेकिन हम भी पिछली गलतियों से सबक लेकर आए हैं और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।”
महाराज ने पिचों को लेकर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा कि भारत शायद इस बार ज्यादा टर्न पिचें तैयार नहीं करेगा। ऐसे में स्पिनर्स के लिए विकेट लेना बड़ी चुनौती होगी।
Also Read: रोहित – विराट को BCCI का अल्टीमेटम! ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बावजूद अधर में लटका भविष्य






