Kashmir T20 League flop: श्रीनगर में चल रही Indian Heaven Premier League (IHPL) में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इस टी20 टूर्नामेंट के आयोजक अचानक रातों-रात फरार हो गए, जिससे कई विदेशी खिलाड़ी होटल में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि आयोजक बिना बिल चुकाए और खिलाड़ियों को जानकारी दिए शहर से गायब हो गए।
25 अक्टूबर को शुरू हुई यह लीग 8 नवंबर तक चलनी थी, लेकिन अब श्रीनगर का बख्शी स्टेडियम पूरी तरह वीरान पड़ा है। इस लीग में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के जेसी राइडर और श्रीलंका के तिसारा परेरा जैसे दिग्गज शामिल थे। आयोजकों ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से टूर्नामेंट करवाया था।
Kashmir T20 League flop: होटल में फंसे विदेशी खिलाड़ी
होटल में ठहरी विदेशी अंपायर मेलिसा जुनिपर ने बताया कि आयोजक होटल छोड़कर भाग गए हैं और खिलाड़ियों, अंपायरों या होटल स्टाफ को कोई भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अब होटल और खिलाड़ियों ने आपस में समझौता कर लिया है ताकि वे सुरक्षित घर लौट सकें।
रेजीडेंसी होटल के एक अधिकारी ने कहा, “आयोजकों ने 10 दिन पहले 150 कमरे बुक कराए थे और वादा किया था कि कश्मीर पर्यटन को प्रमोट करने के लिए यह भव्य आयोजन होगा। लेकिन रविवार सुबह हमें पता चला कि वे बिना पैसे दिए ही फरार हो गए।”
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर परवेज रसूल ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने से रोक दिया गया था, जब तक मामला विदेशी दूतावासों तक नहीं पहुंचा। इंग्लैंड के एक अंपायर को तो सीधे ब्रिटिश दूतावास से संपर्क करना पड़ा।
हिसाब किताब में हुई चूक
स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि आयोजकों ने लीग के पैमाने और खर्च का गलत अनुमान लगाया। एक खिलाड़ी ने बताया, “पहले दिन तो ड्रेस तक नहीं थी, लोकल मार्केट से खरीदनी पड़ी। किसी भी खिलाड़ी से कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं कराया गया।”
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि आयोजकों ने सभी जरूरी परमिशन ली थीं और फीस भी दी थी। हालाँकि लीग को बंद करने की वजह उन्हें नहीं पता।
इस लीग में 32 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बुलाया गया था, जिनमें क्रिस गेल, तिसारा परेरा, रिचर्ड लेवी और अयान खान जैसे नाम शामिल थे। अब यह टूर्नामेंट बीच में ही अधूरा रह गया है। जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री जेके सतीश शर्मा ने कहा है कि अगर आयोजकों ने धोखाधड़ी की है, तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। मैं खुद स्टेडियम जाकर स्थिति का जायजा लूंगा।
Also Read: वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद हरमनप्रीत कौर ने मांगी माफी, भावुक होकर दिया बड़ा बयान
