Karun Nair Century: Ranji Trophy 2025-26 के दूसरे राउंड में कर्नाटक और गोवा के बीच मुकाबले के दौरान Karun Nair ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। टीम इंडिया से बाहर किए गए इस बल्लेबाज़ ने अपने आलोचकों खासकर गौतम गंभीर और सलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर के सवालों का मैदान पर बल्ले से जवाब दिया।
Karun Nair Century: मुश्किल समय पर उठाई जिम्मेदारी

कर्नाटक की टीम जब मुश्किल में थी, तब करुण नायर ने धैर्य और क्लास का शानदार नमूना पेश किया। एक समय स्कोरबोर्ड 65/4 दिखा रहा था, लेकिन नायर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने पहले दिन 86 रन पर नाबाद रहते हुए अपनी पारी को दूसरे दिन 163 गेंदों पर शतक में बदला, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। लंच तक उन्होंने 226 गेंदों पर 140 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
वापसी की ठोकी दावेदारी

यह पारी नायर के लिए बेहद अहम थी, क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर मिली टीम इंडिया की वापसी के बाद वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया था। लेकिन रणजी ट्रॉफी में लगातार दो शानदार पारियां खेलकर उन्होंने चयनकर्ताओं को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है। करुण नायर के इस शतक ने साफ कर दिया है कि उनकी वापसी की जंग अभी खत्म नहीं हुई और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपकमिंग डोमेस्टिक टेस्ट सीरीज के लिए टीम में दावेदारी ठोक दी है।
Read Also: रोहित शर्मा का जिगरी बनेगा इस IPL टीम का हेड कोच, IPL 2026 से पहले होगा बड़ा बदलाव






