Karthik Reveals Kohli Plans: भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर और Cricket Experts Dinesh Karthik ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि भले ही Virat Kohlii ने Test और T20 इंटरनेशनल से अलविदा कह दिया हो, लेकिन वो अभी भी वनडे क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज़ में वो टीम का हिस्सा होंगे।
Dinesh Karthik, जो Virat Kohli के साथ भारत के लिए और IPL में RCB में खेल चुके हैं, ने बताया कि विराट का फोकस अब 2027 वर्ल्ड कप पर है। उन्होंने कहा कि Virat Kohli मैदान से दूर रहते हुए भी फिटनेस और क्रिकेट की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच, लंदन में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी थी, और ये दिखाता है कि वो अभी भी क्रिकेट को लेकर उतने ही जुनूनी हैं जितने पहले थे।
Karthik Reveals Kohli Plans: Break के दौरान भी Active थे Virat Kohli
Dinesh Karthik ने एक वीडियो में बताया कि कोहली इस ब्रेक के दौरान भी एक्टिव रहे। उन्होंने कहा, ““He is keen to play the World Cup. That is number one. In London, he was training during this big layoff that he has had after a long time in his life. I also know he was practising cricket easily 2-3 sessions a week,”
इस बात से साफ पता चलता है कि विराट अपने रोल को लेकर कितने सीरियस हैं। कार्तिक ने आगे कहा, “Now that tells you the man is serious about wanting to play this World Cup. And if he is around, there is no tension, according to me. Because he knows what it takes to perform under pressure. And he has done that time and time again. And I am very confident he will do it again,”
Karthik Reveals Kohli Plans: विराट की मौजूदगी से बदल जाती है टीम की ऊर्जा
Virat Kohli का टीम में होना ही बाकी खिलाड़ियों को भरोसा देता है। कार्तिक ने कहा,
“Let’s start with just pure stats. Since the 2023 World Cup, he has scored 1098 runs at 64.58. Now if you just see how India have played for some time now, he is the fulcrum. He is that most important glue in that team around which everybody else plays. The likes of (Shubman) Gill, Rohit Sharma, Shreyas Iyer, and KL Rahul – they all play attacking, positive cricket because they know Virat Kohli is there to absorb pressure. In case things go wrong, he will take care of it from one end. ”
कार्तिक ने दो बड़े मौकों का ज़िक्र भी किया जहां विराट ने टीम को मुश्किल समय में संभाला एक बार पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारत ने 31 रन पर एक विकेट खो दिया था, और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जब टीम 42 पर दो विकेट गंवा चुकी थी। दोनों मौकों पर विराट क्रीज पर थे और उन्होंने टीम को स्टेबल किया।
विराट कोहली का फोकस और मेहनत बताती है कि वो 2027 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिनेश कार्तिक की बातों से ये साफ हो गया है कि विराट सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं हैं, बल्कि टीम की रीढ़ हैं। उनकी फिटनेस, अनुभव और प्रेशर हैंडल करने की क्षमता भारत को आने वाले समय में और मजबूत बना सकती है।
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो क्रिकेट फैंस 2027 में फिर से विराट कोहली को वर्ल्ड कप में जलवा दिखाते देख सकते हैं।
Also read: AUS vs IND: नए कप्तान ने पुराने कप्तान को लगाया गले, Social Media पर Video जमकर हुआ Viral