Kagiso Rabada Injury: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गयी है। अब इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका का भी एक खूंखार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में भी रबाडा नहीं खेले थे और अब गुवाहाटी टेस्ट से उनकी उपलब्धता पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
Kagiso Rabada Injury: खुद कप्तान ने किया कन्फर्म

रबाडा की चोट को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने खुद पुष्टि की है। सीरीज शुरू होने से पहले ही रबाडा को पसलियों में दर्द हुआ था, जिस वजह से वो कोलकाता टेस्ट के दौरान ट्रेनिंग तक नहीं कर पाए। उम्मीद थी कि वो गुवाहाटी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया कि रबाडा इस मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे।
पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

इसके अलावा गुवाहाटी की पिच को लेकर भी बावुमा ने बड़ी बात कही। उनका कहा है कि ये एशियाई देशों की बाकि पिचों की जैसी दिख रही है, शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार और बाद में स्पिनरों के लिए फायदेमंद। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन काफी अहम होगा।

साउथ अफ्रीका ने रबाडा के बैकअप के तौर पर लुंगी एनगिडी को स्क्वॉड में शामिल किया है। अगर पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही तो एनगिडी को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। कोलकाता टेस्ट में 30 रन से जीत हासिल करने के बाद अब गुवाहाटी में उनके पास क्लीन स्वीप करने का बड़ा मौका है।
Also Read: PM Narendra Modi ने स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को दी शादी की शुभकामनाएँ






