‘जसप्रीत बुमराह एक दिग्गज गेंदबाज हैं’ – स्टीव स्मिथ ने की बुमराह की तारीफ

By Nishant Poonia

Published on:

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट झटके और भारत को 295 रनों से जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

‘बुमराह का एक्शन अलग और मुश्किल है’

स्टीव स्मिथ ने बुमराह की अनोखी गेंदबाजी शैली को “असामान्य और मुश्किल” बताया। उन्होंने कहा कि बुमराह का गेंद छोड़ने का तरीका और रिलीज प्वाइंट बाकी गेंदबाजों से काफी अलग है, जिससे उनकी लेंथ समझना बल्लेबाजों के लिए कठिन हो जाता है।

स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, “उनका रन-अप और गेंदबाजी एक्शन किसी और से बिल्कुल अलग है। उनकी गेंद छोड़ने की जगह बल्लेबाजों के काफी करीब होती है, जिससे आपको लगता है कि गेंद आप तक तेजी से पहुंच रही है। जब आप उन्हें खेलते हैं, तो पहले कुछ गेंदों में लय पकड़ना मुश्किल होता है।”

‘बुमराह के पास हर हथियार मौजूद है’

स्मिथ ने बुमराह को “कंप्लीट पैकेज” करार दिया। उन्होंने कहा, “वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कर सकते हैं, सीम मूवमेंट निकाल सकते हैं, रिवर्स स्विंग कर सकते हैं। उनके पास धीमी गेंद, बाउंसर, हर वो चीज़ है जो एक तेज गेंदबाज को चाहिए।”

आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे बुमराह

पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 883 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए। यह किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग है।

बुमराह से ऊपर केवल दो भारतीय गेंदबाज, रविचंद्रन अश्विन (904) और रवींद्र जडेजा (899), हैं। यह साल बुमराह के लिए खास रहा है, क्योंकि वह तीसरी बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं।

दूसरे टेस्ट की तैयारी

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे। यह डे-नाइट मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

Exit mobile version