Jason Gillespie Exposes PCB: पाकिस्तान टीम के कोचिंग पद पर ज्यादा दिनों तक कोई टिक नहीं पाता। या तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें हटा देता है या फिर कोच खुद ही रिजाइन कर देते हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ Jason Gillespie के साथ हुआ। गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तानी टेस्ट टीम का कोच बनाया था।
उनके अंडर पाकिस्तानी टीम का परफॉरमेंस ज्यादा अच्छा तो नहीं , लेकिन ठीक ठाक था। मगर इन सबके बावजूद गिलेस्पी ने कोच के पद से रिजाइन दे दिया और इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा की PCB ने उन्हें अपमानित किया। इसी वज़ह से कोच की पोजीशन से इस्तीफा दिया था।
Jason Gillespie Exposes PCB: जेसन गिलेस्पी ने खोली PCB की पोल

साउथ अफ्रीका में 26 दिसंबर की टेस्ट सीरीज के लिए गिलेस्पी को भी टीम के साथ होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और साथ ही अपना इस्तीफा भी दे दिया। गिलेस्पी ने ये कदम पीसीबी के हालिया फैसले के बाद उठाया है। जिसमें बोर्ड ने असिस्टेंट कोच टिम नीलसन को बिना गिलेस्पी से बात करे निकाल दिया।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नीलसन को पाकिस्तानी बोर्ड ने इस साल अगस्त में ही रेड बॉल सेट अप में शामिल किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था और पीसीबी ने इसे कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने से इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि गिलेस्पी इससे बेहद नाराज थे। सिर्फ यही फैसला नहीं, बल्कि पिछले कुछ महीनों में बोर्ड के कई अन्य फैसलों के बाद से ही वो बेहज नाराज थे।

गिलेस्पी ने X पर खुलासा करते हुए कहा :- “I was coaching the Pakistan Test side. The PCB sacked our senior assistant coach with ZERO communication with me about it- as Head Coach I found this situation completely unacceptable. There were a number of other issues which left me completely humiliated.”
नहीं मिली PCB से सैलरी

पिछले साल अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी के दिसंबर 2024 में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वेतन का भुगतान न होने पर PCB के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गिलेस्पी का कहना है कि PCB पर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीता और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे जीत के लिए वेतन और बोनस दोनों बकाया हैं।
ALSO READ: MI के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 313.33 के स्ट्राइक रेट के साथ खोले गेंदबाजों के धागे







