Jammu Kashmir Beat Delhi: जम्मू कश्मीर की टीम ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली को उन्ही के घर में 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। यह उनकी इस सीजन दूसरी जीत है। जम्मू-कश्मीर Ranji Trophy में पहली बार दिल्ली को हराने में कामयाब हुई है। रणजी के इस सीजन में दिल्ली की ये पहली हार थी। इससे पहले दिल्ली के द्वारा खेले गए चारों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर की टीम का प्रदर्शन देखने लायक था और उन्होंने दिल्ली के यादगार जीत हासिल की।
नबी की गेंदबाज़ी और डोगरा की बैटिंग से पलटा मैच
इस मुकाबले की बात करें तो जम्मू-कश्मीर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। दिल्ली की टीम ने पहली इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 211 रन बनाए। मेजबानों की तरफ से कप्तान आयुष बडोनी ने 64 रन और आयुष दोसेजा ने 65 रन बनाए। सुमित माथुर के बैट से भी 55 रन आए। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के औक़िब नबी ने अपनी टीम के लिए 5 विकेट निकाले थे, जबकि आबिद मुश्ताक और वंशज शर्मा ने 2 – 2 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद जम्मू-कश्मीर की टीम बैटिंग के लिए उतरी और 310 रन बनाने में सफल रही, जिसमें कप्तान पारस डोगरा ने 106 रन और अब्दुल समद ने 85 रन की शानदार पारी खेली। यही वजह कि जम्मू-कश्मीर की टीम पहली इनिंग में 99 रन की लीड में सफल रही थी।
कामरान इक़बाल ने खेली मैच विनिंग पारी
इसके बाद दिल्ली 2nd इनिंग में बैटिंग करने के लिए उतरी और पूरी टीम 277 रन बना कर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा अच्छा परफॉरमेंस नहीं दे पाई, चौथे विकेट के बाद कोई भी खिलाड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका। लेकिन दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने 72 रन, आयुष दोसेजा ने 62 रन ,और ओपनर अर्पित राणा ने 43 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत दिल्ली ने जम्मू कश्मीर को 179 रन का टारगेट दिया था।
2nd इनिंग में जम्मू और कश्मीर के लिए वंशज शर्मा ने 6 विकेट और साहिल लोत्रा ने 3 विकेट निकाले। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए J&K टीम से कामरान इक़बाल ने 133 रन की जबरदस्त पारी खेलते हुए मैच को अपनी टीम के अपने नाम कर लिया। बता दें कि रणजी ट्रॉफी में अब तक दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों का पहली का आमना-सामना 1999 में हुआ था। उस मैच में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि पिछले साल जनवरी में दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस बार दिल्ली की टीम को हार मिली है, जो जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनकी पहली हार है।
Also Read: टी20 सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर गौतम गंभीर, सारी नाकामियां भूलकर दिया बड़बोला बयान
