IPL Ban in Bangladesh: IPL 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया। बीसीसीआई के फैसले के बाद बांग्लादेश ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारत के खिलाफ दो बड़े कदम उठाए। पहला, बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया और दूसरा, अपने देश में आईपीएल के टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग पर पूरी तरह बैन लगा दिया।
IPL Ban in Bangladesh: BCCI को होगा नुकसान

बांग्लादेश के इस फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को कितना फाइनेंशियल नुकसान होगा? पहली नजर में यह फैसला बड़ा झटका लगता है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश में आईपीएल बैन होने से बीसीसीआई को भारी नुकसान नहीं होगा।
एक बिजनेस पेपर से बातचीत में तीन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने साफ कहा है कि बांग्लादेश के इस कदम से आईपीएल की कमाई पर बहुत मामूली असर पड़ेगा। वैल्यूएशन सर्विस प्रोवाइडर D&P एडवाइजरी सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर संतोष एन का कहना है कि बांग्लादेश में ब्रॉडकास्ट बैन से न तो बीसीसीआई के रेवेन्यू पर असर पड़ेगा और न ही ब्रॉडकास्टर्स द्वारा किए जाने वाले भुगतान में कोई बदलाव आएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि व्यूअरशिप पर असर इसलिए भी सीमित रहेगा क्योंकि पिछले सीजन में आईपीएल में सिर्फ दो या तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी ही एक्टिव रूप से खेलते नजर आए थे। ऐसे में वहां के दर्शकों की दिलचस्पी पहले से ही सीमित मानी जाती है।
एक्सपर्ट्स ने किया दावा

TRA रिसर्च के CEO एन चंद्रमौली ने भी इसी तरह की राय दी। उनके मुताबिक, अगर बांग्लादेश से किसी तरह का रेवेन्यू लॉस होता भी है, तो उसकी भरपाई दूसरे ब्रांड्स और स्पॉन्सर्स आसानी से कर देंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल एक लगातार बढ़ता हुआ ब्रैंड है और मौजूदा स्पॉन्सर आने वाले सीजन में अपनी एडवरटाइजिंग बढ़ा सकते हैं।
हजारों करोड़ की है मीडिया डील

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीसीसीआई ने 2023 से 2027 तक के लिए डिज़्नी स्टार और वायकॉम 18 के साथ करीब 48,390 करोड़ रुपये की मीडिया राइट्स डील की है। बांग्लादेश में आईपीएल के मैचों का प्रसारण टी स्पोर्ट्स करता था, जिसकी डील वायकॉम 18 के साथ थी। माना जा रहा है कि ग्लोबल मीडिया राइट्स का सिर्फ करीब 2 प्रतिशत हिस्सा ही बांग्लादेश से जुड़ा था, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 1300 करोड़ रुपये थी।
अगर इसे पांच साल में बांटकर देखा जाए, तो बांग्लादेश से होने वाली कमाई करीब 20 से 26 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। इसमें से तीन साल पहले ही निकल चुके हैं, ऐसे में मौजूदा हालात में बीसीसीआई या वायकॉम 18 को होने वाला नुकसान बेहद सीमित माना जा रहा है।
कुल मिलाकर, बांग्लादेश में आईपीएल बैन होने से भले ही सियासी और कूटनीतिक हलचल तेज हुई हो, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर बीसीसीआई को इससे कोई बड़ा झटका लगता नजर नहीं आ रहा है।
Also Read: Rohit Sharma के साथ फैंस ने की बदतमीजी की हदें पार देखें Video







