IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को क्यों नहीं किया रिटेन? कोच आशीष नेहरा ने दी सफाई

IPL 2025: मोहम्मद शमी को SRH ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन GT ने RTM कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? कोच आशीष नेहरा ने बताया वजह।
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को क्यों नहीं किया रिटेन? कोच आशीष नेहरा ने दी सफाई
Published on

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो लगभग एक साल चोट के कारण मैदान से दूर रहे थे, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। इस ऑक्शन में शमी को चार अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने खरीदने की कोशिश की। जब SRH ने आखिरी समय में बिडिंग वॉर में एंट्री की, तो नीलामीकर्ता मलिका सागर ने गुजरात टाइटंस (GT) से पूछा कि क्या वे अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करना चाहेंगे। लेकिन GT के हेड कोच आशीष नेहरा ने इसे नकार दिया।

शमी को रिटेन क्यों नहीं किया गया?

इस फैसले पर कई अटकलें लगाई गईं कि GT अब शमी के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहती। हालांकि, आशीष नेहरा ने स्पष्ट किया कि शमी उनके रिटेंशन प्लान का हिस्सा थे, लेकिन उनकी कीमत उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई।

नेहरा ने कहा, “जो कुछ भी शमी ने GT और भारत के लिए किया है, वह शानदार है। वह हमारे रिटेंशन प्लान में भी थे। लेकिन, रिटेंशन और ऑक्शन की प्रक्रिया अलग होती है। शमी, शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन जैसे कई विकल्प टीम के पास होते हैं। हमने सोचा था कि RTM का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वह जिस कीमत पर गए, वह हमारी रणनीति से बाहर हो गया।”

RTM नियम बना बाधा

RTM का नया नियम भी गुजरात की रणनीति पर भारी पड़ा। यदि GT शमी को रिटेन करने का फैसला करती, तो SRH उनकी कीमत को और अधिक बढ़ा देती, जिससे GT के लिए उन्हें वापस लेना मुश्किल हो जाता।

नेहरा ने यह भी माना कि ऑक्शन रणनीतियां हमेशा काम नहीं करतीं। उन्होंने शमी के पिछले तीन सीजन में GT के लिए योगदान की तारीफ की।

नेहरा ने कहा, “ऑक्शन के दौरान आपकी रणनीति हमेशा सफल नहीं होती। लेकिन, मोहम्मद शमी का योगदान GT के लिए हमेशा यादगार रहेगा।”

GT में शमी का प्रदर्शन

2022 में GT ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था, जिसमें शमी ने 20 विकेट लिए थे। इसके बाद, 2023 में उन्होंने 28 विकेट झटके और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, 2024 में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके। यह चोट उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी थी।

आईपीएल ऑक्शन में शमी का सफर

2025 का सीजन शमी के लिए अब तक का सबसे बड़ा पेबैक रहा। पिछली मेगा ऑक्शन में GT ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले, पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स ने 4.25 करोड़ रुपये, और 2018 में उन्होंने 3 करोड़ रुपये में खेला था।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com