INDW vs SAW World Cup Final Delay: खिताबी मुकाबले में बारिश का कहर, बदला गया टॉस और मैच का समय

By Rahul Singh Karki

Published on:

INDW vs SAW World Cup Final Delay

INDW vs SAW World Cup Final Delay: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आज महिला वर्ल्ड कप 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। लेकिन फैंस के लिए थोड़ी निराशा भरी खबर आई है। बारिश ने फाइनल में खलल डाल दिया है। पहले टॉस दोपहर 3 बजे और मैच 3:30 बजे शुरू होना था, लेकिन फिलहाल मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं और अंपायर्स ने टॉस को टाल दिया है।

ताज़ा अपडेट के मुताबिक, मैदान पर फिर से बारिश शुरू हो गई है और कवर्स वापस आ गए हैं। इससे पहले भी गीले आउटफील्ड की वजह से टॉस और मैच में देरी की गई थी। अब सबकी निगाहें मौसम पर हैं, क्योंकि अगर बारिश लंबी चली तो फाइनल के नतीजे पर भी असर पड़ सकता है।

INDW vs SAW World Cup Final Delay: तीसरी बार फाइनल में भारत

INDW vs SAW World Cup Final Delay
INDW vs SAW World Cup Final Delay

इस बार महिला वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद एक नया चैंपियन मिलने वाला है। टीम इंडिया 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में खेल रही है। 2005 के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हारा था और 2017 में इंग्लैंड से 9 रनों से।

लकी है यह मैदान

INDW vs SAW World Cup Final Delay
INDW vs SAW World Cup Final Delay

डीवाई पाटिल स्टेडियम टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुआ है। हरमनप्रीत एंड कंपनी यहां लगातार चौथा मैच खेलने उतरेगी और इससे पहले तीनों मैच जीत चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैदान पर पहली बार उतरेगी।

दिलचस्प बात यह है कि 1997 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

Also Read: INDW vs SAW फाइनल पर इंद्र देव की बुरी नजर, जानिए बारिश हुई तो कैसे मिलेगा नया चैंपियन?