INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग XI में क्या है बदलाव?

By Rahul Singh Karki

Published on:

INDW vs SAW Toss Result

INDW vs SAW Toss Result: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच को लगभग 2 घंटे आगे बढ़ा दिया गया है। 3 बजे की जगह अब मुकाबला 5 बजे से शुरू होगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी चुनी है। इसका मतलब है कि भारत को बल्लेबाजी करनी होगी, जो इन हालातों में मुश्किल है।

INDW vs SAW Toss Result: प्लेइंग XI में नहीं हुआ बदलाव

ICC Womens World 2025 Final
ICC Womens World 2025 Final

दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। संभवतः वे अपने जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहते हैं। अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाई, जबकि भारत ने डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को नाकआउट किया।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने कभी विमेंस वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीता है। ऐसे में क्रिकेट जगत को नया चैंपियंस मिलना तय है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने यह ख़िताब अपने नाम किया है।

कैसा है पिच का हाल?

INDW vs SAW Toss Result
INDW vs SAW Toss Result

मैदान पर हल्की हवा चल रही है और संभावना है कि इससे बादल हट जाएंगे। हालांकि, मैदान पर नमी अभी भी काफी ज्यादा है। पिच पर बारिश के दौरान कवर रहने की वजह से स्विंग गेंदबाजों जैसे कप और रेनुका के लिए मददगार साबित हो सकती है। यह पिच लगभग वैसी ही है जैसी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल में इस्तेमाल हुई थी, हालांकि यह स्ट्रिप आखिरी बार भारत-न्यूजीलैंड के ग्रुप स्टेज के मैच में उपयोग की गई थी। समय गुजरने के साथ स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

INDW vs SAW Toss Result
INDW vs SAW Toss Result

भारत महिला टीम (प्लेइंग XI): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, ​​रेणुका सिंह ठाकुर।

साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजन कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

Also Read: INDW vs SAW फाइनल पर इंद्र देव की बुरी नजर, जानिए बारिश हुई तो कैसे मिलेगा नया चैंपियन?