Indian Women’s Cricket Team Coach: भारतीय महिला टीम के लिए साल 2025 यादगार रहने वाला है। क्यूंकि इस साल उन्होंने पहली बार ODI वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है की टीम को जल्द ही नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच मिलने वाला है। इस कोच की एंट्री महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के बाद होगी। उनका रोल ऑस्ट्रेलिया दौरे और T20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम होगा।
Indian Women’s Cricket Team Coach: ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी Nicholas Trevor Lee के कार्यकाल की शुरुआत

रिपोर्ट्स के अनुसार WPL के बाद Nicholas Trevor Lee भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच बनेंगे। WPL के बाद भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जिसमें टीम कई फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम 3 टी20, 3 वनडे मैच और 1 टेस्ट मैच खेलेगी और T20 वर्ल्ड कप भी इसी साल होगा।
निकोलस ली के पास है खूब अनुभव

निकोलस ली अच्छे बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 490 रन बनाए हैं। हाल में वह संयुक्त अरब अमीरात की आईएल टी20 लीग के चौथे सीजन में गल्फ जायंट्स के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच थे। इससे पहले ली जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं।
इसके अलावा निकोलस ली मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 के बीच श्रीलंका की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में भी काम किया था। उनके पास काफी अच्छा अनुभव है, जो भारतीय महिला टीम के काम आ सकता है।
क्या होगा निकोलस का काम

निकोलस ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच होंगे। जिनका मुख्य काम खिलाड़ियों के शरीर को खेल के लिए फिट और तैयार बनाना है। उनकी देखरेख में भारतीय महिला खिलाड़ी अपनी ताकत और फुर्ती बढ़ाने के लिए खास एक्सरसाइज करेंगी, जिससे वे मैदान पर बिना थके लंबे समय तक खेल सके। ली का सबसे जरूरी काम खिलाड़ियों को चोट लगने से बचाना है, ताकि टीम के मुख्य खिलाड़ी हर बड़े मैच के लिए फिट रहें।







