India vs Australia Women Cricket World Cup: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी, जानिए कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

By Rahul Singh Karki

Published on:

India vs Australia Women Cricket World Cup

India vs Australia Women Cricket World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। यह रोमांचक मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने उनके जीत के अभियान को रोक दिया। अब टीम की नजर इस मुकाबले में जीत दर्ज करके फिर से ट्रैक पर लौटने पर होगी।

बहरहाल मैच शुरू हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आइये दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

India vs Australia Women Cricket World Cup
India vs Australia Women Cricket World Cup

भारत की प्लेइंग XI : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : एलिसा हीली (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, एलिस पैरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट, सोफी मोलिन्यूक्स.

India vs Australia Women Cricket World Cup: हेड टू हेड रिकॉर्ड

India vs Australia Women Cricket World Cup
India vs Australia Women Cricket World Cup

महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 48 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय महिला टीम केवल 11 बार ही विजयी रही है। वहीं, महिला वनडे वर्ल्ड कप के मंच पर दोनों टीमों का सामना 13 बार हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच अपने नाम किए हैं और भारत ने केवल 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Also Read: Kuldeep Yadav ने उड़ाई वेस्टइंडीज की धज्जियां, 7 साल के बाद दोहराया इतिहास