India A for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या को दिल्ली रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले होने वाले प्रैक्टिस मैचों के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है। इंडिया ए दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले खेलेगी और इसका आधिकारिक ऐलान भी हो गया है।
India A for T20 World Cup 2026: इन दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री
आयुष बडोनी हाल ही में भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बने थे। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। अब इंडिया ए में चयन के जरिए बडोनी के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।
दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने साफ किया है कि बडोनी और प्रियांश आर्या को रणजी टीम से इसलिए रिलीज किया गया है, ताकि वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीनियर टीम के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों के लिए उपलब्ध रह सकें। बडोनी जहां चार दिवसीय और लिस्ट-ए दोनों फॉर्मेट खेल चुके हैं, वहीं प्रियांश आर्या ने अब तक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ही अपनी पहचान बनाई है।
इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी अब आयुष दोजा संभालेंगे। मुंबई के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मुकाबले में वह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
सामने आया कार्यक्रम
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कुल तीन अभ्यास मैच खेलेगी। इनमें से दो मुकाबले इंडिया ए खेलेगी, जबकि एक मैच में सीनियर टीम हिस्सा लेगी। इंडिया ए की टीम 2 फरवरी को नवी मुंबई में अमेरिका के खिलाफ और 6 फरवरी को बेंगलुरु में नामीबिया से भिड़ेगी।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें इन वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा नहीं लेंगी। इसकी वजह यह है कि T20 World Cup 2026 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है, जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। ऐसे में भारत ने इंडिया ए के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का रास्ता चुना है।
Also Read: क्या खराब फुटवर्क संजू सैमसन के करियर पर पड़ रहा भारी ? गावस्कर का बड़ा बयान
