IND Womens vs BAN Womens: भारत और बांग्लादेश के बीच विमेंस वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला आज यानि रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मगर बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में देर हो रही है। बादल रुक – रुक कर पानी गिरा रहे हैं।
IND Womens vs BAN Womens: भारत ने किए तीन बदलाव
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। भारत ने अपने अंतिम एकादश में तीन बदलाव करते हुए रिचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा की जगह उमा छेत्री, राधा यादव और अमनजोत कौर को शामिल किया। उमा डेब्यू कर रहीं हैं। बारिश के कारण टॉस 35 मिनट देरी से हुआ। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है।
भारतीय महिला (प्लेइंग XI): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरानी, रेणुका सिंह ठाकुर।
बांग्लादेश महिला टीम (प्लेइंग XI): सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्टरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, रबेया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर।
Also Read: करुण नायर ने दिया गंभीर – अगरकर को जवाब, शानदार शतक के साथ ठोकी टीम में दावेदारी
