भारत – पाकिस्तान मैच की भयंकर डिमांड, टिकट हासिल करने के लिए बेहाल हुए फैंस

By Rahul Singh Karki

Published on:

IND vs PAK Match Tickets

IND vs PAK Match Tickets: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले का क्रेज एक बार फिर देखने को मिला। जैसे ही टिकटों की बिक्री शुरू हुई, फैंस टिकट के लिए टूट पड़े और कुछ ही मिनटों में हालात बेकाबू हो गए। बुधवार को टिकट बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत होते ही आधिकारिक प्लेटफॉर्म BookMyShow पर इतना ज्यादा ट्रैफिक आ गया कि वेबसाइट क्रैश हो गई।

IND vs PAK Match Tickets: अचानक आया भारी ट्रैफिक

IND vs PAK Match Tickets
IND vs PAK Match Tickets

दरअसल, इस फेज में भारत – पाकिस्तान मुकाबले के टिकट बिक्री के लिए खोले गए थे। मैच T20 World Cup के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है और इसी वजह से हजारों लोग एक साथ लॉगिन कर टिकट बुक करने की कोशिश करने लगे। अचानक आई भारी डिमांड को वेबसाइट के सर्वर संभाल नहीं पाए और यूजर्स को बार-बार एरर का सामना करना पड़ा।

IND vs PAK Match Tickets
IND vs PAK Match Tickets

कई फैंस ने शिकायत की कि पेमेंट फेल हो गया, तो कुछ लोग लंबी वेटिंग में फंस गए। सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा निकालते नजर आए और कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि टिकट लेने की कोशिश में वेबसाइट बार-बार ठप हो रही है। कुल मिलाकर, IND vs PAK मुकाबले का जुनून एक बार फिर सिर चढ़कर बोलता दिखा।

15 फरवरी को खेला जाएगा मैच

IND vs PAK Match Tickets
IND vs PAK Match Tickets

भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए यह लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले वह नीदरलैंड्स और USA से भिड़ेगा, वही USA जिसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था।

भारतीय टीम की बात करें तो भारत 7 फरवरी को USA के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा और इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से मुकाबला खेलेगा। लेकिन साफ है कि फैंस की नजरें सबसे ज्यादा 15 फरवरी वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं, जिसकी टिकट डिमांड ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Also Read: शतक से ज्यादा खास था जश्न: राजकोट में केएल राहुल का भावनात्मक पल