Ind vs Pak Asia cup under 19: ICC मेन्स एशिया कप 2025 में आज क्रिकेट प्रेमियों को भारत U19 और पाकिस्तान U19 के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, जहां दोनों टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी। इस मुकाबले पर फैंस की खास नजर इसलिए भी है क्योंकि ग्रुप स्टेज में यह मैच सेमीफाइनल की तस्वीर साफ कर सकता है।
Ind vs Pak Asia cup under 19: क्या रही टॉस में देरी की वजह?

भारत बनाम पाकिस्तान U19 मैच में टॉस तय समय पर नहीं हो सका। दरअसल, सुबह के समय मैदान पर नमी और आउटफील्ड गीली होने के कारण अंपायरों ने टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया। दुबई में रात के समय ओस गिरने की वजह से मैदान खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था। ग्राउंड स्टाफ ने आउटफील्ड को सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त समय लिया, जिसके बाद टॉस कराया गया और मैच की शुरुआत हुई।Ind vs Pak
Asia cup under 19 : Head to Head Records

अगर U19 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो मुकाबला हमेशा कड़ा रहा है। वहीं अंडर-19 एशिया कप में दोनों टीमें अब तक 12 बार आमने-सामने आई हैं, जहां पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, भारत ने 5 में जीत दर्ज की है और 1 मुकाबला टाई रहा है। इससे साफ है कि एशिया कप में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
Ind vs Pak Asia cup under 19: दोनों टीमों की Palying 11

India U-19 टीम- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान.
Pakistan U-19 टीम- उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, डेनियल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.
Also Read: Gautam Gambhir के Support में आए Tilak Varma, Situation के हिसाब से बदली जाती है batting






