आखिर क्यों Sydney ODI से बाहर हुए Nitish Reddy, कैसे मिला Kuldeep Yadav को मौका

By Juhi Singh

Published on:

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए, जिसके चलते टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। वहीं, इस मैच से पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव देखने को मिले। जिनमें सबसे बड़ा नाम नीतीश रेड्डी का रहा, जो चोट के चलते बाहर हो गए हैं।

युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने सीरीज के पहले दो वनडे—पर्थ और एडिलेड—में हिस्सा लिया था। लेकिन एडिलेड वनडे के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके चलते वो सिडनी वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

IND vs AUS

कुलदीप यादव की वापसी

हालांकि, नीतीश का प्रदर्शन पहले दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने कुल 21 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए और गेंदबाजी में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। उम्मीद थी कि सिडनी वनडे में वो वापसी करेंगे, लेकिन इंजरी ने उनके इरादों पर विराम लगा दिया। Nitish Reddy की जगह टीम में kuldeep Yadav को शामिल किया गया है।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने आखिरी वनडे इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान खेला था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 7 विकेट झटके थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला है।

IND vs AUS

टीम इंडिया की रणनीति पर नजर

कुलदीप की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए स्पिन विभाग में मजबूती ला सकती है। सिडनी की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि उनका अनुभव और टर्न लेने की क्षमता भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वो शुरुआती विकेट हासिल करे और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोके। कुलदीप यादव के आने से कप्तान शुभमन गिल के पास मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने का एक भरोसेमंद विकल्प मौजूद रहेगा।

Also Read: Rohit-Virat का Australia दौरा खत्म होने के बाद,अब कब दिखेंगे मैदान पर? जानिए पूरा शेड्यूल

Exit mobile version