Asia Cup 2025 में बांग्लादेश को हराते ही पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और अब उसका सामना होगा भारत से। यह एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।
Asia Cup 2025: कप्तान सलमान आगा का ‘जुनूनी’ बयान
फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमें पता है कि हमें क्या करना है। हमारी टीम किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। इस रविवार हम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे और भारत को हराने की पूरी कोशिश करेंगे। यानी साफ है कि कप्तान साहब का जोश इस कदर हिलोरे मार रहा है कि उन्होंने भारत के खिलाफ खुलेआम जीत का दावा ठोक दिया।
कोच माइक हेसन की ‘बड़बोली’ उम्मीद
कप्तान के बाद पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने भी बयानबाज़ी की। उन्होंने कहा हमने 2017 से श्रीलंका को नहीं हराया था, लेकिन इस बार हराया। अब पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं और हमें भरोसा है कि भारत को भी हराएंगे। हेसन के इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान फाइनल से पहले ही सपनों की उड़ान भरने लगा है। लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान किन्हें हराने की बात कर रहा है? उस टीम को, जिसने इसी एशिया कप में अब तक दोनों मुकाबलों में उसे हराया है। उस कप्तान को, जो साफ कह चुका है कि पाकिस्तान उसके लिए कोई ‘राइवेलरी’ ही नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह फाइनल इस टूर्नामेंट में तीसरी भिड़ंत होगी। पिछली दो भिड़ंतों में भारत ने पाकिस्तान को हराकर साफ कर दिया कि एशिया कप में उसकी बादशाहत बरकरार है।
Also Read: West Indies Tour से बाहर होने पर Karun Nair ने तोड़ी चुप्पी