ICC Champions Trophy 2025: भारत-पाक तनाव के बीच शेड्यूल घोषित करने की तैयारी में आईसीसी

By Nishant Poonia

Published on:

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाला है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं, और अब तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। इस देरी ने मेगा इवेंट को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है। हालांकि, खबरों के मुताबिक, ICC ने PCB से भारत की चिंताओं पर बातचीत की है और उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंत तक शेड्यूल जारी किया जाएगा।

भारत का पाकिस्तान जाने से इनकार

भारत ने सुरक्षा चिंताओं और सरकारी प्रतिबंधों का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। BCCI ने ICC को इस मामले की जानकारी दी है, जिसके बाद PCB ने भारत के रुख को लेकर सफाई मांगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर इसका हल नहीं निकला, तो PCB इस मामले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) तक ले जाने की सोच रहा है। PCB का कहना है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाएगा और वे 2023 एशिया कप जैसे हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के पक्ष में नहीं हैं।

2023 एशिया कप और विश्व कप का संदर्भ

2023 एशिया कप में PCB ने हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया था, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे। इसके बाद, पाकिस्तान की टीम ने अपनी सरकार की आपत्ति के बावजूद भारत में हुए ODI वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लिया। ये घटनाएं दिखाती हैं कि ऐसे टूर्नामेंट्स में राजनीतिक और प्रबंधकीय समस्याएं बार-बार उभर सकती हैं।

ट्रॉफी टूर से उत्साह बढ़ाने की कोशिश

अनिश्चितताओं के बावजूद, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उत्साह बढ़ाने के लिए ट्रॉफी टूर लॉन्च किया। यह टूर शनिवार को इस्लामाबाद से शुरू हुआ, जहां ट्रॉफी को डमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और पाकिस्तान मॉन्युमेंट जैसे स्थानों पर प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी ट्रॉफी के साथ मौजूद रहे।

फिलहाल, ICC भारत की चिंताओं को सुलझाने के लिए काम कर रहा है, लेकिन इसका समाधान अभी तय नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द घोषित होने की उम्मीद है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी असमंजस खत्म हो सके।

Exit mobile version